Champions Trophy 2025: अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है जो हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. अब इसके लिए केवल कुछ ही महीने का समय बाकी है, क्योंकि फरवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है और भारत को अपने सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेलने हैं.
हालांकि इस बीच देखा जाए तो भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि इस बार पांच ओपनर के साथ 15 स्क्वाड की टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया उत र सकती है.
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित होगें कप्तान
19 फरवरी से खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने यह खिताब जीता था. उसके बाद से ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सुखा बना हुआ है. ऐसे में इस टूर्नामेंट की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा से 140 करोड़ भारतवासियों को उम्मीद होगी कि जिस तरह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर कब्जा किया, ठीक उसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी भी रोहित शर्मा अपने नाम करना चाहेंगे.
आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है, इसलिए वनडे प्रारूप में खेली जाने वाली यह प्रतियोगिता टी-20 प्रारूप में खेली जा सकती है क्योंकि इसके शुरू होने में 74 दिन से भी कम समय बाकी रह गया है. आपको बता दे की कुछ हितधारक चैंपियंस ट्रॉफी को T20 फॉर्मेट में बदलने के लिए फिर से आवाज उठा सकते हैं जो की वनडे की तुलना में आसान और तेज है.
पांच ओपनर होंगे स्क्वायड का हिस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक नहीं बल्कि पाँच सलामी बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है, जिसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड का नाम शामिल है, जिसमें से रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल पहली पसंद होगे. अगर रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में उतरते हैं तो यह तय है कि शुभमन गिल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा.