भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच रोहित की कप्तानी में ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला गया . भारतीय टीम को इस सीरीज में अभी तक 1-1 से बराबरी की. अब तीसरे टेस्ट मैच भारतीय टीम बारिश से प्रभावित इस मैच में किसी तरह से ड्रा से कराने में सफल रही . भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 445 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम का टॉप आर्डर एक बार फिर फ्लॉप रही है. और केएल राहुल के बेहतरीन पारी के बाद निचले करा के बल्लेबाज ने भारत को फॉलोऑन से बचाया. जिसमे बुमराह और आकशदीप ने योगदान भी दिया.
रोहित शर्मा ने दिया बयान, कहा- इस खिलाड़ी ने बचा लिया मैच
बारिश ने जहाँ टीम इंडिया के लिए मदद की वही चौथे दिन भारतीय गेंदबाजो ने बल्लेबाजी कर मैच को बचा लिया. रोहित शर्मा ने कहा कि, “ लंच के तुरंत बाद (चौथे दिन) हम जिस स्थिति में थे, हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो हमें आगे ले जाए, हम जानते थे कि मौसम के कारण यह पूरा खेल नहीं होने वाला है. जडेजा को श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने खेला और राहुल ने जिस तरह से खेला वह शीर्ष क्रम में शानदार था.
“आकाश दीप और बुमराह की लड़ाई देखना शानदार था, हमने उन्हें नेट्स पर (अपनी बल्लेबाजी पर) बहुत मेहनत करते देखा है. गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया, आकाश दीप एक जोशीले क्रिकेटर हैं, हमेशा खेल में शामिल रहना चाहते हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नए हैं, उन्होंने नेट्स पर कड़ी मेहनत की है, अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए हैं, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की है, समूह में ऐसे लोग हैं जो उनका हाथ थाम सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं।.जैसा कि उन्होंने बल्ले से दिखाया, ये ऐसे चरित्र हैं जिनकी हमें टीम में जरूरत थी.” आगे रोहित ने अपने बल्लेबाजी पर भी बात की जिसमे उनकी कमियां को स्वीकार किया