Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: गाबा टेस्ट मैच ड्रा होने के साथ ही 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है. हालांकि गाबा टेस्ट के ड्रा के साथ खत्म होने पर भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने संन्यास का भी ऐलान कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने अचानक से ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के तरह बीच सीरीज में संन्यास का ऐलान कर दिया है.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के इस फैसले से सभी हैरान हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट से संन्यास के बाद रविचंद्रन अश्विन अब आईपीएल में खेलते नजर आयेंगे या नही? तो चलिए जानते हैं रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट के दौरान क्या कुछ कहा है.

संन्यास के वक्त Ravichandran Ashwin ने कही ये बात

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आज संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि

“यह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय प्लेयर के तौर पर मेरा आखिरी दिन है. मैं मानता हूं कि मेरे अंदर अब भी क्रिकेट की भूख बाकी है, इसलिए मैं अब क्लब लेवल क्रिकेट में ही अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करना चाहूंगा. मुझे इस सफर में बहुत मजा आया, मैंने रोहित और अन्य साथियों के साथ बहुत सारी यादें साझा की हैं. हालांकि उनमें से कई साथी सालों पहले मेरा साथ छोड़ चुके हैं.”

अपने रिटायरमेंट स्पीच में रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि

“पुराने खिलाड़ियों में से हम कुछ चुनिंदा प्लेयर्स ही टीम में बचे हैं. मैं मानता हूं कि ये इस लेवल पर मेरे क्रिकेट करियर का अंत है. मैं बहुत सारे लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं BCCI और अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं. मैं उनमें से कुछ का नाम लूंगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, जो मेरे इस सफर के दौरान उच्च स्तरीय क्रिकेटर बने रहे हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का आभार, जिसने हमेशा प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेला है. मैंने उनके खिलाफ क्रिकेट के खेल को खूब इंजॉय किया.”

क्या आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आयेंगे Ravichandran Ashwin?

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने रिटायरमेंट के दौरान कहा कि उन्होंने आज से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वो आईपीएल और दूसरे टी20 लीग एवं फ्रैंचाइजी और क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था, इसके बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, रविचंद्रन अश्विन की लगभग 10 सालों बाद चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई है, उन्होंने अंतिम बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था.

ALSO READ: IND vs AUS: ‘उसने मैच बचा लिया..’, तीसरा टेस्ट ड्रा होने के बाद रोहित ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय, खुद के प्रदर्शन पर बोले ये बात