Champions Trophy 2025 Schedule
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होगा भारत पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 )इस बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में खेला जाना है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 लगभग 8 साल बाद खेली जा रही है, इसके पहले चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में खेला गया था. इस दौरान पाकिस्तान ने फाइनल में भारत (Team India) को शिकस्त देकर ये मुकाबला और ख़िताब अपने नाम किया था.

अब 8 साल बाद पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. हालांकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात कही थी. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1 मार्च को खेला जाना है, पहले ये मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना था. हालांकि अब रावलपिंडी से ये मैच छीन लिया गया है.

दुबई में खेलेगा भारत Champions Trophy 2025 के अपने सभी मुकाबले

आईसीसी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी करेगी, भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से खेलेगी. इस दौरान भारतीय टीम अपने 3 मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो सेमीफाइनल भी दुबई में ही खेला जायेगा.

वहीं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेला जायेगा, इसके अलावा बाकी सभी मैच पाकिस्तान की मेजबानी में उसके अपने शहर में खेले जायेंगे.

Champions Trophy 2025 के लिए 2 ग्रुप में बांटी गई हैं

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहेगी, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस दौरान कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, जिन्हें ग्रुप ए और ग्रुप बी का नाम दिया गया है.

बात करें अगर ग्रुप ए की तो इसमें मेजबान पाकिस्तान के साथ चिर प्रतिद्वंदी भारत और बांग्लादेश को रखा गया है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी इस ग्रुप में शामिल है.

ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा अफगानिस्तान को रखा गया है. ग्रुप बी काफी टफ होने वाला है, क्योंकि इसमें दुनिया की 3 सबसे मजबूत टीमें शामिल हैं, वहीं अफगानिस्तान को भी हल्के में नही लिया जा सकता है. अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 में कई बड़ी टीमों को शिकस्त दी थी.

Champions Trophy 2025 के ग्रुप

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी: इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान

ALSO READ: IND vs ENG: यशस्वी, ऋतुराज की वापसी, ईशान-संजू विकेटकीपर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल