चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरकार वेन्यु फाइनल हो चुका है. तमाम विवाद के बाद ICC ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने का फैसला किया गया है. भारत के सारे मैच दुबई में खेले जायेंगे. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फ़ॉर्मेट में खेले जायेंगे. भारत के सीनियर खिलाड़ी इस ICC ट्रॉफी को जीत कर वनडे विश्वकप में फाइनल की हार का बदला लेना चाहेगी.
इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के कप्तान का नाम लगभग फाइनल ही है. रोहित शर्मा को एक बार फिर टीम इंडिया की कमान सौपी जायेगी. पाकिस्तान द्वारा होस्ट किये जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सूर्या-तिलक को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम में रोहित की अगुवाई में उतरेगी. तो वही कुछ खिलाड़ियों की किस्मत भी चमक सकती है. भारतीय टीम में ODI फ़ॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की एंट्री हो सकती है. वह अभी टी20 सीरीज का हिस्सा है लेकिन गंभीर उनको वनडे में खेला सकते है. वनडे में भी टी20 का यह बल्लेबाज गेंदबाजो की धज्जियाँ उड़ा सकते है. जो रोहित के लिए बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते है. टी20 में अपना जगह पक्का कर चुके तिलक वर्मा कीचैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है.
बुमराह-अर्शदीप की एक साथ एंट्री
पाकिस्तान द्वारा होस्ट किये जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजी बड़ी भूमिका निभाएगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारत के पास घातक गेंदबाजी का हथियार तो है जिसमे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है वनडे सीरीज के लिए उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह का एक साथ खेलना पक्का है. वही वनडे विश्वकप 2023 के बाद से ही बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की इस टूर्नामेंट का खेलना पक्का लग रहा है. शमी अभी घरेलु टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी मौका मिलने की संभावनाए बढती जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए युवा गेंदबाज आकशदीप को मौका मिल सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 18 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आकशदीप, वरुण चक्रवर्ती