IND vs AUS Shami Rahane and Pujara

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसका आखिरी दो टेस्ट मैच मेलबर्न और सिडनी के मैदान पर खेला जाना है. आपको बता दे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी ज्यादा अहम है और आखिरी के दो बचे टेस्ट मैच के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 19 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है,

जहां माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड (IND vs AUS) में शामिल किया जा सकता है और उन तीन खिलाड़ियों को बाहर भेजने का फैसला लिया जा सकता है, जो टीम के लिए अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए.

IND vs AUS: आखिरी 2 मैच में होगा बदलाव

मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिस पर बारिश के कारण खतरा मंडरा रहा है और अगर यह मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल जाता है, तो फिर यह तय है की अंतिम दो मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव जरूर होगा, जहां चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी को मैनेजमेंट द्वारा वापस लाया जा सकता है.

वहीं देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा को मैनेजमेंट बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. क्योंकि इन तीनों ही खिलाड़ियों (IND vs AUS) ने वैसा प्रदर्शन नहीं दिखाया है जैसी मैनेजमेंट ने इनसे उम्मीद की थी.

आखरी 2 टेस्ट IND vs AUS के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, ध्रुव जूरेल, सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और आकाशदीप.

ALSO READ: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में लगा बड़ा झटका, 712 विकेट लेने वाले सबसे घातक गेंदबाज पर लगा बैन, अब नहीं करा सकेगा गेंदबाजी