Matthew Hayden: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल से ब्रिसबेन में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. गाबा का टेस्ट जो भी जीतेगा वो सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगा. भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में पूरी तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फ्लॉप रही थी. भारतीय टीम (Team India) को तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने टीम इंडिया को सलाह दी है.
ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच जीतना है, तो उसे चौथे और पांचवे स्टंप पर गेंदबाजी करनी होगी. इसके साथ ही गाबा की उछाल भरी पिच का पूरा फायदा उठाना होगा.
Matthew Hayden की सलाह टॉस जीतकर टीम इंडिया करे ये काम
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि अगर भारतीय टीम टॉस जीतती है, तो उसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को गेंदबाजी करानी चाहिए. मैथ्यू हेडन ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा कि
“गाबा में जब भारतीय गेंदबाजों को बॉलिंग करने का मौका मिले तो उन्हें चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण उन्हें गाबा की उछाल का फायदा उठाना होगा. ब्रिस्बेन में किसी भी बॉलिंग अटैक के लिए ये सबसे अहम है.”
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी, ऐसे में मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सलाह दी है कि
“ब्रिस्बेन में भारत को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी. उन्हें कम से कम एक दिन बैटिंग करना होगा. टेस्ट क्रिकेट में एक दिन से कम बल्लेबाजी करना स्वीकार्य नहीं है. भारत को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने पर भी पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए.”
भारत फिर तोड़ा गाबा में ऑस्ट्रेलिया की घमंड?
भारतीय टीम ने 2020 में ऋषभ पंत की मदद से ऑस्ट्रेलिया में गाबा का घमंड तोड़ा था, इस बार भारतीय टीम ने 3 विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त दी थी. 1988 के बाद टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ये कारनामा किया था, ऐसे में भारतीय फैंस को टीम इंडिया से यही उम्मीद होगी.