भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई और उसके बाद अगले 16 गेंदों पर भारत ने 3 विकेट गंवाया.
भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, इसकी बदौलत भारतीय टीम ने 44.1 ओवर में 180 रन बनाए, वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 33 ओवर में 86 रन बना चुकी है और सिर्फ 1 विकेट ही गंवाई है.
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क के तूफ़ान के बाद नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को किया परेशान
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (IND vs AUS) को पहला झटका पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. यशस्वी जायसवाल अपना खाता भी नही खोल सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई, जिसे मिचेल स्टार्क ने 37 रनों के निजी स्कोर पर केएल राहुल को आउट करके तोड़ा.
इसके बाद शुभमन गिल भी 31 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. वहीं विराट कोहली भी सिर्फ 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी के बीच छोटी साझेदारी हुई, लेकिन ऋषभ पंत 21 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने और सिर्फ 21 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने अश्विन के साथ मिलकर इस साझेदारी को आगे बढ़ाया. नीतीश रेड्डी और अश्विन के बीच 32 रनों की साझेदारी हुई, जिसमे अश्विन ने 22 रनों का योगदान दिया. इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने अश्विन को एलबीडब्ल्यू आउट करके तोड़ा, वहीं इसी ओवर में स्टार्क ने हर्षित राणा को भी पवेलियन की राह दिखा दी.
एक ओवर में 2 विकेट गिरने के बाद नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, नीतीश रेड्डी ने सिर्फ 54 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए. इस दौरान नीतीश रेड्डी ने मिचेल स्टार्क और बोलैंड को जमकर कूटा.
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लिए 6 विकेट झटके, तो वहीं पैट कमिंस और बोलैंड को 2-2 विकेट मिला.
IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विकेट के लिए तरसाया
ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) जब बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया. जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथो कैच कराया. इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने 35 गेंदों में 2 चौके की मदद से 13 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर नाथन मैकस्वीनी ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर इस पारी को आगे बढ़ाया.
दोनों बल्लेबाजों ने पहला दिन खत्म होने तक कोई और विकेट नही गिरने दिया और ऑस्ट्रेलिया )IND vs AUS_ के स्कोर को 86 रनों तक पहुंचाया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 94 रनों से पीछे है और उसके हाथ में 9 विकेट शेष हैं. नाथन मैकस्वीनी ने कुल 97 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 6 चौके की मदद से 38 रन बनाए. वहीं मार्नस लाबुशेन ने 67 गेंदों में 3 चौके की मदद से 20 रन बनाए.
भारत की तरफ से अभी तक सिर्फ 1 विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला है.
IND vs AUS: रोहित शर्मा की ये गलती बनी भारत के पिछड़ने की वजह
भारतीय टीम (IND vs AUS) ने पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला था और गजब का प्रदर्शन किया था, लेकिन रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में बतौर कप्तान वापसी की. रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. वहीं फील्डिंग में भी वो बेहद कमजोर दिखे. 7वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप में उन्होंने नाथन मैकस्वीनी का कैच छोड़ा जो सिर्फ 1 रन सके थे.
रोहित शर्मा की ये गलती भारत के पिछड़ने की वजह रही, अगर रोहित शर्मा ने वो कैच लपक लिया होता तो शायद मैच में भारत की स्थिति कुछ और होती. नाथन मैकस्वीनी अभी भी नाबाद हैं और 38 रन बना चुके हैं, रोहित शर्मा की ये गलती कहीं भारत के हार की वजह ना बने, इससे पहले टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी कुछ खास नही कर सके थे और दोनों पारी मिलाकर सिर्फ 10 रन बना सके थे, जिसमे 1 पारी में वो खाता भी नही खोल सके थे.