IND vs NZ TEAM INDIA SQUAD

IND vs NZ: मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही हैं जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में रहा. इस सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया- न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलती नजर आएगी, जिसके लिए न्यूजीलैंड भारत का दौरा करेगी.

यह सीरीज भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से शर्मनाक हार न्यूजीलैंड के खिलाफ झेलनी पड़ी थी और अपने घर में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसके बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम की काफी आलोचना भी हुई थी. ऐसे में भारत के पास इस हार के हिसाब को बराबर करने का शानदार मौका है.

IND vs NZ: पुराना हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया

टूर प्लान के मुताबिक 2026 में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. भारत के लिए यह शानदार मौका है कि वह पुराने क्लीन स्वीप के बदले को न्यूजीलैंड के साथ निकाले जहां इस सीरीज में मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है जो लगातार ही टी-20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी संभाल रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टी-20 सीरीज खेली जानी है, उसमें कई विकेटकीपर की वापसी हो सकती है जिसमें केएल राहुल, ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे. यही वजह है कि इस सीरीज (IND vs NZ) से पहले इन खिलाड़ियों को अपने शानदार फार्म में लौटना होगा और मैनेजमेंट के सामने खुद को साबित करना होगा.

न्यूजीलैंड IND vs NZ के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, केएस भरत, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.

ALSO READ: “देश के लिए बाहर बैठ भाई” रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के नौसिखए गेंदबाजों के सामने सिर्फ 3 रनों पर हुए आउट तो भड़के फैंस, BCCI से की ये मांग