भारत-ऑस्ट्रेलिया
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे घातक खिलाड़ी चोटिल होकर एडिलेड टेस्ट से बाहर, इन्हें मिला मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है. पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में खेला गया. जिसमे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी जसप्रीत बुमराह थे और भारत को मुश्किल में जीत दिलाई जब कई सारे दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो गये और युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया.

भारतीय टीम के कप्तान बुमराह ने कप्तानी के साथ गेंदबाजी में भी प्रदर्शन किये. और भारत ओ बम्पर जीत मिली. अब भारत को दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा. जिसके पहले एक बड़ा झटका लगा. जिससे टीम की चिंता बढ़ चुकी है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम को लगा बड़ा झटका

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. दुनिया में अपनी घातक गेंदबाजी से पहचान बना चुके जोश हेजलवुड एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाईट टेस्ट से चोटिल हो कर बाहर हो चुके है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा झटका है. हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में जब भारतीय टीम केवल 150 रन पर ऑलआउट हुई थी उस पारी में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे. दूसरी पारी में भी उन्होंने 21 ओवर में केवल 28 रन दिए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका है तो भारत के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.

इन 2 अनकैप्ड खिलाड़ी को मिला मौका

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की जगह 2 अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है ऑलराउंडर शॉन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. दोनों ने घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई है. ब्रैंडन डोगेट ने हाल ही में हुए इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इंडिया ए के खिलाफ उन्होंने 15 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जो कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. 

ALSO READ:दुनिया के 3 सबसे घातक आलराउंडर, तीनो को IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने खरीदा, अब पहली आईपीएल ट्रॉफी हुई पक्की!