IND vs AUS Team India Shami

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया जहां टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों से मात दिया जहां पहले टेस्ट मैच में शानदार तरीके से जीत हासिल करने के बाद अब माना जा रहा है कि एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मैनेजमेंट कुछ बदलाव कर सकती हैं. संभव है कि उन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे.

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में होगी इन खिलाड़ियों की एंट्री

आपको बता दे कि 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा, जहां इस मैच की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो दूसरे मुकाबले में हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है.

इतना ही नहीं शमी के अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी इस मैच में वापसी कर सकते हैं. इससे पहले जो मुकाबला (IND vs AUS) हुआ था, उसमें रोहित और गिल की जगह पर केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला था, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर बैठाकर रोहित और गिल की वापसी हो सकती है.

केएल राहुल की जगह ध्रुव जुरेल हो सकते हैं बाहर

केएल राहुल को पहले टेस्ट मैच में बतौर ओपनर टीम में जगह दी गई थी, उन्होंने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, एक तरफ जहां टीम इंडिया पहली पारी में संघर्ष कर रही थी, तो भी केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी.

वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेली, ऐसे में उन्हें बाहर करना मुश्किल है. वहीं दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल दोनों ही पारियों में बेहतर प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे, इसी वजह से केएल राहुल को न बाहर करके उनकी जगह ध्रुव जुरेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

दूसरे टेस्ट IND vs AUS के लिए टीम की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु इश्वरन, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल.

ALSO READ: RCB ने विराट कोहली को दिया धोखा, सिर्फ 799 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी, पहले मैच की प्लेइंग 11 आई सामने!