IND vs SA: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां पहले मुकाबले को शानदार तरीके से जीत कर भारत ने बढ़त बना ली है और यहीं से टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदे फिर से जिंदा हो गई हैं.
इस सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है और साल 2025 में फिर भारत को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम का बहुत जल्द ही ऐलान किया जा सकता है, जिसमें माना जा रहा है की टीम इंडिया को एक नया कप्तान और उप कप्तान मिलेगा.
IND vs SA: रोहित शर्मा होंगे बाहर
माना जा रहा है कि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ जो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं उसमें रोहित शर्मा टीम से बाहर रह सकते हैं. टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जो पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले, उसके बावजूद भी टीम इंडिया को इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा और भारत ने शानदार प्रदर्शन किया.
ऐसे में यह स्पष्ट है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर- दिसंबर के महीने में जो टेस्ट सीरीज होगी, उससे रोहित बाहर रहेंगे और टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में एक नया कप्तान मिलेगा, क्योंकि बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास भी रचा है और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर भी टेस्ट मुकाबले में हराया है.
इतना ही नहीं रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के नियमित कप्तान हो सकते है. वही शुभमन गिल के रूप में इस सीरीज में टीम इंडिया को नया उप कप्तान मिल सकता है.
IND vs SA के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविंद्रचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.