IND vs WI Team India Westindies

IND vs WI: मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें भारतीय टीम के पास 1-0 की बढ़त है. इस सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

वैसे तो यह सीरीज 2025 के अक्टूबर महीने में होनी है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी से ही इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी है और माना जा रहा है की सीरीज (IND vs WI) में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जा सकती है. वहीं बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

IND vs WI: इन खिलाड़ियों को रखा गया बाहर

आपको बता दे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसके लिए अगर स्क्वाड का ऐलान होगा तो यह स्पष्ट है कि कई धाकड़ खिलाड़ियों को बाहर रखा जाएगा, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरण, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है जहां इस सीरीज (IND vs WI) की कप्तानी रोहित शर्मा और उप कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथ होगी.

वहीं विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है. वही अर्जुन तेंदुलकर, आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट भरोसा कर सकती है.

इन खिलाड़ी को मिल सकता मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) में यह संभव है कि बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिसमें रिंकू सिंह और अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया जा सकता है. घरेलू क्रिकेट में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है.

यही वजह है कि इन्हें टीम में लेने के बारे में मैनेजमेंट विचार कर सकती है. आने वाले समय में देखा जाए तो मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को ज्यादा टीम मे लाने की कोशिश कर रही है ताकि उन्हें आगे के लिए पूरी तरह तैयार किया जाए.

ALSO READ: IND vs SA: रोहित शर्मा बाहर… टीम इंडिया को मिला नया कप्तान-उप कप्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल!