न्यूजीलैंड के हाथो घर में मिली हार के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. न्यूजीलैंड से भारत बुरी तरह से हारा खूब आलोचना में घिरी. ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले रोहित बाहर हो गए वाह प्रेक्टिस के दौरान शुभमन गिल चोटिल हो कर बाहर हो गये है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयन पर सवाल तो हो रहे थे लेकिन कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी बाहर हो गये.
बुमराह को कप्तानी मिली और टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किये. हालाँकि भारतीय टीम की पहले पारी की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. लेकिन गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया की उससे भी बुरी हाल की. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को महज 104 रन पर ऑल आउट किये.
रोहित-शमी की वापसी, देवदत्त-वाशिंगटन हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाने है. इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में तो दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा. पर्थ में अचानक टीम में बदलाव किये थे जब देवदत्त पद्दिकल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया गया. अचानक से देवदत्त की किस्मत भी चमक गयी. उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी लेकिन उन्होंने इस गोल्डन चांस को गंवा दिया है. उन्होंने एक पारी में शून्य और दूसरी पारी में 25 रन ही बनाये. ऐसे में उनको प्लेइंग इलेवन से ही नहीं बल्कि टीम से बाहर किया जायेगा. दूसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की वापसी होनी है. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भी भर चुके है.
दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है जिसमे मिल रिपोर्ट के अनुसार गिल फिट हो चुके है रोहित की वापसी तय है, वही खराब प्रदर्शन की वजह से वह बाहर हो सकते है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले रिजर्व खिलाड़ी में के बदलाव किया खलील अहमद चोटिल होने के बाद उनको भारत भेजा गया और यश दयाल को बुलाया गया. 5 टेस्ट मैच की सीरीज में एक बड़ा बदलाव और देखने को मिल सकता है. इस सीरीज के बीच ही मोहमद शमी को ऑस्ट्रेलिया के लिए बुलावा आ सकता है.
शमी एक बेहतरीन गेंदबाज ने उन्होंने चोट के बाद से वापसी करने की लगतार कोशिश कर रहे है. रणजी में उन्होने शानदार गेंदबाजी में कर अपनी फिटनेस को साबित कर चुके है. उनका नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है. एक यह दो मैच बाद वह वापसी कर सकते है. एडिलेड टेस्ट के लिए भारतीय टीम बदलाव देखी जा सकती है देवदत्त को स्वदेश भेजा जा सकता है.
एडिलेस टेस्ट में बदली हुई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी