भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर इस समय भारतीय टीम के चयनकर्ता को अपने प्रदर्शन से जवाब दे रहे है. भारतीय टीम से वह तबसे बाहर है जब से BCCI ने उनको सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था. उसके बाद से वह हर टीम से बाहर चल रहे है. इसी बीच पिछली बार कोलकाता नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाने के बाद भी KKR ने उनको नीलामी से पहले अपने टीम से रिलीज कर दिया है. अब नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त पारी खेली. जिसके बाद अब वह सुर्खियों में है.
श्रेयस अय्यर ने 58 गेंद में 130 रन ठोक
इस समय सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा है. पांड्या से लेकर श्रेयस तक कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे है. वही इस समय भारतीय टिम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर मुंबई टीम से खेल रहे है. मुंबई और गोवा के बीच मैच खेला गया. यह मैच बेहद ही रोमांचक हुआ. मुंबई के तरफ से श्रेयस अय्य्यर बल्लेबाजी करने उतरे और कोहराम मचा दिया. अय्यर ने महज 58 गेंद में 130 रन ठोक दिए . उनके इस पारी में 11 चौके और 10 छक्के ठोके. उनकी इस तूफानी पारी की मदद से मुंबई ने गोवा के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन खड़ा दिए. मुंबई के तरफ से पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने आये और 22 गेंद पर 33 रन बनाए
वही इसी बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर गोवा के तरफ से खेल रहे थे. गेंदबाजी के दौरान उनकी जमकर पिटाई हुई. अर्जुन तेंदुलकर ने 4 ओवर में 48 रन लुटाये और कोई विकेट भी नहीं मिला.
गोवा ने जमकर दी टक्कर
मुंबई के विशाल लक्ष्य के सामने गोवा ने भी जमकर टक्कर दिया है. गोवा ने 20 ओवर में 224 रन बना लिए थे जो कि मुंबई जैसे मजबूत टीम के सामने अच्छा खासा स्कोर किए. गोवा के तरफ से सुयश प्रभुदेसाई ने 36 गेंद में 52 रन की पारी खेली. वही अर्जुन तेंदुलकर ने 4 गेंद में 9 रन ही बना सके.