भारतीय टीम में एक से एक उभरते हुए युवा खिलाड़ी अब अपना झंडा गाड़ रहे है. गेंदबाज हो या बल्लेबाजी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. इसी बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में तिलक वर्मा को मौका दिया गया है. लेकिन बीच मैच में तिलक वर्मा ने सूर्या कुमार यादव से उनकी जगह पर खेलने की बात की और मौका मिलते ही वह छा गए. उन्होंने पहले मौके में ही शतक ठोका, दूसर मैच में फिर दुबारा तूफानी शतक ठोका. इस तरह से तिलक के रूप में भारत को एक नया स्टार बल्लेबाज मिल गया. तिलक का तूफ़ान यही नहीं रुका.
तिलक वर्मा ने ठोका लगातार तीसरा शतक
साउथ अफ्रीका में लगतार दो शतक ठोकने के बाद तिलक ने अपना अंदाज बता दिया था वह नए ज़माने के टी20 खिलाड़ी है. अब स्वदेश लौंतने के बाद वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में के पहले मैच में 67 गेंदों में 151 रन की पारी खेल दी. बता दें तिलक वर्मा हैदराबाद की कप्तानी करते हुए मेघालय के खिलाफ में 14 चौके और 10 छक्के ठोके के मदद से ही उन्होंने विध्वंशक पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 248 रन बनाए जैसे विशाल लक्ष खड़ा कर दिए.
तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास
तिलक की इस पारी के बाद उन्होने लगातार तीसरा शतक ठोका है, इस शतक के साथ उन्होंने नया रिकॉर्ड बना दिया है. तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. तिलक ने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया और दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों पर 122 रन जोड़े दिए. इस पारी के साथ टी20 में 150 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय मेंस क्रिकेटर भी बन चुके है.
तिलक ने बस साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसी ही दमदार पारी खेली थी. आईपीएल से पहले तिलक ने यह दिखा दिया है इस बार उनका बल्ला जमकर बोलेगा.