KL Rahul: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू हो चूका है. भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के कप्तान हैं, तो वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत किया.
यशस्वी जायसवाल आज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. उन्हें मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पवेलियन की राह दिखाई. वहीं केएल राहुल भी मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथो कैच आउट हुए. हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) के विकेट पर बवाल मच गया है.
KL Rahul के विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की बेईमानी?
भारतीय टीम के साथ पहले टेस्ट मैच में ही बेईमानी देखने को मिल रही है. केएल राहुल (KL Rahul) ने आज 26 रन बनाए. केएल राहुल अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील किया, मैदानी अंपायर ने इसके बाद नॉटआउट दिया. मैदानी अंपायर के नकाराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने थर्ड अंपायर की तरफ रुख किया.
थर्ड अंपायर ने सिर्फ 2 एंगल देखा और केएल राहुल को आउट करार दिया. वहीं केएल राहुल पूरी तरह से कन्फर्म थे कि बल्ला और पैड के बीच टकराव की वजह से आवाज आई है और यही वजह था कि जब ऑस्ट्रेलिया ने थर्ड अंपायर की तरफ रुख किया तो उनके चेहरे पर थोड़ी सी भी शिकन नही थी.
अंतरराष्ट्रीय और भारतीय मीडिया में गुस्से का माहौल
केएल राहुल के इस तरह से आउट दिए जाने पर सिर्फ भारत ही नही बल्कि विदेशी मीडिया में भी गुस्से का माहौल है. रीव्यू के दौरान ऑफ-साइड का एंगल नहीं दिखाया गया, जिसमे साफ दिख रहा था कि स्निकोमीटर में जो स्पाइक दिख रहा है वो बल्ले और पैड की वजह से आया है.
It’s hard to digest that KL Rahul has been wrongly given out. 😞💔
Like this tweet if you think KL Rahul was not out.
#INDvsAUS #INDvAUS#KLRahul #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/RLK50H81Hm pic.twitter.com/pmbCZCkI7R— Arya Shree🥰🩷 (@Aryashree69) November 22, 2024
केएल राहुल के आउट होने से पहले भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना चुकी थी, लेकिन अंपायर के इस गलत फैसले की वजह से भारतीय टीम को 4 विकेट का नुकसान हो गया है.
केएल राहुल को आउट दिए जाने के बाद संजय मांजरेकर काफी गुस्से में दिखे उन्होंने कहा कि
“यह साफ था कि गेंद और पैड का कनेक्शन हुआ है, इससे स्निकोमीटर पर स्पाइक आना तय था. दूसरी ओर यदि गेंद, बल्ले को छूकर निकली थी, तो स्निकोमीटर पर दो स्पाइक आने चाहिए थे. जबकि असल में एक ही स्पाइक आया, जो संभवतः बैट और पैड के कनेक्शन से आया.”