भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवम्बर को पर्थ के मैदान में होना है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह है. बुमराह के कप्तान बनते मैच से प्पहले प्रेस कांफ्रेस भी किये. उन्होंने इसमें मीडिया के कई सारे सवालों के जवाब दिए. बता दें, पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के नए कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है. इस सीरीज में एक नाम बेहद चर्चा में रहा वह हैं मोहम्मद शमी. जिनके चयन ना होने की वजह उनकी फिटनेस बताई गयी. लेकिन उन्होंने रणजी मैच में अपनी फिटनेस साबित कर दी. जिस पर बुमराह ने बयान दिया.
जसप्रीत बुमराह ने शमी की वापसी किये ऐलान
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस किया. बुमराह ने शमी की वापसी पर भी पर नया ऐलान कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी को लेकर बोलते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, मोहम्मद शमी इस टीम का अहम हिस्सा हैं, वह क्लास खिलाड़ी हैं, वह गेंदबाजी शुरू कर रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उन पर कड़ी नजर रख रहा है, उम्मीद है कि आप उन्हें यहां देख सकेंगे.” बता दें, इस कप्तान के बयान से यह साफ़ हो चुका है वह इसी सीरीज में एक यह दो मैच बाद टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया आ सकते है.
शमी ने किया है शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहद दमदार ही रहा है. उनके टीम में आने से बुमराह को काफी मदद मिलेगी. बता दें, मोहम्मद शमी बड़े लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर है. वह शमी अंतिम बार 2023 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया से बाहर है. इस बार उनकी वापसी का पूरा भरोस थे लेकिन फिटनेस की वजह से बाहर हो गये है.