IND vs AUS: शुभमन गिल हुए बाहर तो आख़िरकार चेतेश्वर पुजारा का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुआ एंट्री, रहाणे को मिला धोखा
IND vs AUS: शुभमन गिल हुए बाहर तो आख़िरकार चेतेश्वर पुजारा का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुआ एंट्री, रहाणे को मिला धोखा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भारतीय टीम के 18 खिलाड़ी का नाम फाइनल हो चुका है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पहुंच कर जबरदस्त अभ्यास मैच भी खेला जा रहा है. इस सीरीज के फले ही इंडिया ए की टीम को ऑस्ट्रेलिया में रवाना कर दिया गया था जहाँ ऑस्ट्रेलिया ए के साथ इंडिया ए के खिलाड़ी 2 मैच भी खेले जिसमे केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी जुड़े और बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल अभ्यास मैच में ही चोटिल हो चुके है.

शुभमन गिल हुए बाहर, तो पुजारा की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में शुभमन गिल को फिंगर इंजरी हो गयी है. स्कैन में पता चला है अभी ठीक होने में 2 सप्ताह से ज्यादा का समय लग सकता है. ऐसे में BCCI ने देवदत्त पद्दिकल को भी रोक लिया गया है अब बड़ी खबर आ रहा है चेतेश्वर पुजारा को लेकर उनको टीम इंडिया में एंट्री तो नहीं हो सकी है लेकिन अब उनको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारा स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी कमेंट्री कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. पुजारा भारत के अनुभवी बल्लेबाज रहे हैं. और उनका पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टॉप स्कोरर रहे है. बता दें, टीम इंडिया में इस समय पहले टेस्ट में ही रोहित शर्मा के बगैर उतरेगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, देवदत्त पद्दिकल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर,

ALSO READ:RCB नहीं इस टीम के कप्तान बने केएल राहुल, 18 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने खरीदा, 16 करोड़ में इस फ्रेंचाइजी ने जोस बटलर को अपने साथ जोड़ा