IND vs AUS BGT Virat Kohli

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border- Gavaskar Trophy 2024-25) शुरू होने में अब सिर्फ 1 हफ्ते का समय बचा हुआ है. भारतीय टीम (Team India) के लिए इसी बीच एक बुरी खबर आ रही है, भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के चोटिल होने की खबर आ रही है. विराट कोहली अपनी इस चोट का स्कैन कराने के लिए भी गये. विराट कोहली के चोटिल होने की खबर से फैंस और बीसीसीआई के लोग बेहद खौफ में हैं.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय निजी कारणों की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं, तो वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी चोटिल होने की वजह से इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ नही हैं. अब विराट कोहली (Virat Kohli) का चोटिल होना भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दावा, Virat Kohli ने कराए कुछ स्कैन

22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच शुरू होगा. इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल के अनुसार गुरुवार के दिन विराट कोहली को कुछ स्कैन करवाने पड़े, विराट कोहली को क्यों स्कैन कराना पड़ा, इसके पिच की वजह सामने नही आई है.

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि विराट कोहली ने यदि कोई जांच करवाई भी है तो भी आज उन्हें सिम्यूलेशन मैच खेलते हुए देखा गया. इस दौरान विराट कोहली ने कुछ देर तक बल्लेबाजी की, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए. वहीं इसके अलावा टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी है, टीम इंडिया अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए हैं.

रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में Virat Kohli का फिट रहना बेहद जरूरी

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ही मौजूदा टीम इंडिया में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, ऐसे में विराट कोहली का फिट रहना बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया के पिचों की सबसे ज्यादा समझ इसी खिलाड़ी को है. विराट कोहली अगर मैदान पर होंगे, तो कप्तान कोई भी हो वो गेम को अच्छे से चला सकते हैं.

वहीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका (Ritika Sajdeh) प्रेग्नेंट हैं और इसी वजह से वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गये हैं, अभी तक इस बात की पुष्टि भी नही हुई है, कि रोहित शर्मा कब तक टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. मोहम्मद शमी ने मैदान पर वापसी तो कर ली है, लेकिन अभी तक उनके टीम इंडिया से जुड़ने की डेट की घोषणा नही हो सकती है.

ALSO READ: Team India के फिल्डिंग कोच टी दिलीप जानिए कहां हो गए हैं गायब, गौतम गंभीर को होने लगी है जलन