Placeholder canvas

खुशखबरी! ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट, सिर्फ इन 6 टीमों को मिलेगा खेलने का मौका

by Nihal Mishra
olympics cricket

क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा नही है इसका मलाल सबको है. चूंकि क्रिकेट एक लंबा खेला है, जिसका फैसला बहुत देर बाद निकलता है, इसलिए इसको ओलंपिक में शामिल नही किया जाता. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में 6 देशों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट को कराए जाने की सिफारिश की गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यह सिफारिश पुरुष और महिला दोनों ही टीमों के टूर्नामेंट के लिए किया है.

लॉस एंजेलिस में खेला जाएगा क्रिकेट

आप से बता दें कि अगला ओलंपिक साल 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाला है. आईसीसी की पूरी कोशिश है कि वह क्रिकेट को इस बार के ओलंपिक में शामिल करा दे. टेलिग्राफ नामक वेबसाइट ने एक रिपोर्ट छापा है. रिपोर्ट कह रही है कि,

‘आईसीसी ने पुरुष और महिलाओं की 6 टीमों के बीच टूर्नामेंट को ओलंपिक में शामिल किए जाने सिफारिश की है. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टॉप 6 टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर जगह दी जाएगी.’

कुछ ऐसा होगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट

चूंकि ओलंपिक छोटे खेलों को अपने यहाँ जगह देता है इसलिए क्रिकेट के फाॅर्मेट को भी थोडा छोटा बनना होगा. ओलंपिक में आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से सिर्फ टाॅप 6 टीमों को खिलाया जाएगा.

इन 6 टीमों को 3-3 के ग्रुप में बांटा जाएगा और इसके बाद टाॅप दो टीमों सेमीफाइनल में जाने का मौका मिलेगा. सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी और इस हिसाब से गोल्ड और सिल्वर का फैसला होगा.

ALSO READ:IND VS NZ Toss Report: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, हार्दिक पंड्या ने लंबे समय बाद कराई इन खिलाड़ियों की वापसी

1900 में क्रिकेट था ओलंपिक का हिस्सा

आप से बता दें कि इससे पहले भी क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा रह चुका है. साल था 1900 का में पेरिस में ओलंपिक खेल खेला जा रहा था में, यहाँ क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया था. यह पहला और आखिरी मौका था जब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया था.

इस ओलंपिक में सिर्फ फ्रांस और ब्रिटेन की दो टीमों ने ही हिस्सा लिया था. ग्रेट ब्रिटेन ने यहां पर गोल्ड मेडल हासिल किया था, जबकि फ्रांस को सिल्वर मेडल दिया गया था.

ALSO READ: NZ vs IND: “क्यों उसका करियर बर्बाद कर रहे हो जब मौका देना ही नहीं तो ले क्यों जाते हो” संजू सैमसन को मौका न मिलने पर BCCI पर भड़के फैंस

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00