IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले रोहित से भी घातक बल्लेबाज चोटिल, प्रेक्टिस में हुआ घायल, गंभीर को लगा बड़ा झटका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. वहां पर्थ के मैदान में अब पसीने बहाने शुरू कर दिया है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच 22 नवम्बर को खेला जाना है. हालाँकि अब साड़ी टीमें पहुंच चुकी है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से अभी तक टीम से नहीं जुड़े है. वह भी मुंबई में है इसी या अलगे हफ्ते में वह पिता भी बनने वाले है. ऐसे में उनका एक या दो टेस्ट मैच से बाहर रहना पक्का लग रहा है. ऐसे में यह भारत के लिए अभी झटका ही लगा था कि एक और बड़ा झटका लग चुका है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले घातक बल्लेबाज चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रेक्टिस में जमकर मेहनत कर रहे है. कोहली, केएल समेत सारे दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर मौजूद है और जमकर प्रेक्टिस कराया जा रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर यह सैन आई है. सरफराज खान प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गये है. और उनको प्रेक्टिस मैदान छोड़ना भी पड़ा. दरअसल, नेट में अभ्यास के दौरान सरफराज के कोहनी में चोट लगी. वह कोहनी पकड़ कर बहार जाते दिखे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. और देखते ही देखते फैंस ने भी कयास लगाने शुरू कर दिए.

रोहित के गैरमौजूदगी में सरफराज भारत के लिए विकल्प

बता दें, रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के के पिता बनने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे ऐसा में सरफराज की किस्मत चक सकती है और उनको पर्थ टेस्ट में उतारा जाने की संभावना है. हालाँकि उनकी चोट गहरी नहीं बतायी जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर

ALSO READ:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से 1 हफ्ते पहले हुआ नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक को भी मिला मौका