IND vs SA THIRD T20I MATCH REPORTS

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच सपोर्ट पार्क सेंचुरीयन में खेला गया. जहां साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके पहले खेले गये पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने जीत हासिल की थी, तो वहीं दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत (IND vs SA) को शिकस्त दी थी.

अब इस तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अर्धशतक और तिलक वर्मा (Tilak Varma) के शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए, इसके जवाब में साउथ अफ्रीका सिर्फ 208 रन ही बना सकी और अंत में 11 रनों से मुकाबला गंवा बैठी, जिसकी वजह से सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

IND vs SA: भारत के लिए अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने खेली तूफानी पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (IND vs SA) को पहला झटका संजू सैमसन के रूप में लगा, संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भारतीय पारी को संभाला, इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की.

अभिषेक शर्मा 25 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली. वहीं तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 107 रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में 18 और रमनदीप ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए. आज कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने, वहीं रिंकू सिंह आज लय में नजर नहीं आए, यही वजह रही कि वो 13 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके.

साउथ अफ्रीका के लिए सिमलाने और केशव महाराज ने 2-2 विकेट झटके. वहीं मार्को यान्सेन को 1 विकेट मिला, जबकि रमनदीप सिंह रनआउट रहे.

IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने पलटा पूरा मैच

भारत (IND vs SA) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को पहला झटका आज अर्शदीप सिंह ने दिया, जब उन्होंने अपने दूसरे ओवर में रायन रिकल्टन को 20 रनों के स्कोर पर आउट किया. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने रिजा हेंड्रिक्स को 21 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजकर दूसरा झटका दिया. इसके बाद अक्षर पटेल ने पिछले मैच के हीरो ट्रिस्टन स्टब्स को 12 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

3 विकेट गिरने के बाद कप्तान एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका को संभाला. अभी ये साझेदारी पनप ही रही थी कि वरुण चक्रवर्ती ने एडेन मार्करम को 29 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. एडेन मार्करम टीम इंडिया के लिए घातक हो रहे थे, डेविड मिलर भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 18 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने.

अंत में हेनरिक क्लासेन और मार्को यान्सेन ने मैच भारत से छिनने की कोशिस की, लेकिन अर्शदीप ने दोनों को पवेलियन भेज साउथ अफ्रीका की सारी उम्मीदें तोड़ दी. हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन तो यान्सेन ने 17 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद ये मैच बस औपचारिकता मात्र रह गया, अंत में साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी और भारत ने 11 रनों से मैच अपने नाम कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

IND vs SA: हार्दिक पंड्या ने तो हरा ही दिया था सूर्यकुमार यादव के मास्टरप्लान से जीता भारत

भारत (IND vs SA) ने आज आवेश खान की जगह हार्दिक पंड्या को बतौर दूसरा पेशर टीम में शामिल किया था, लेकिन वो कुछ खास नही कर सके, बल्ले से जहां हार्दिक पंड्या ने 18 गेंदों में 18 रनों की धीमी पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में तो 4 ओवर में उन्होंने 50 रन लुटा दिया, इस दौरान उन्हें डेविड मिलर का सिर्फ 1 विकेट मिल सका.

रवि बिश्नोई ने जब 17वें ओवर में 18 रन खर्चे तो कप्तान को अर्शदीप सिंह की याद आई और जैसे ही उन्होंने उन्हें गेंद थमाया अर्शदीप ने हेनरिक क्लासेन का विकेट निकालकर आधा काम कर दिया. इसके बाद हार्दिक ने 19वें ओवर में आकर 26 रन लुटा दिया और मैच एक बार फिर साउथ अफ्रीका के पक्ष में जाने लगा, इसके बाद अर्शदीप ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्को यान्सेन का विकेट निकालर भारत की जीत तय कर दी.

ALSO READ: IPL 2025 के पहले मैच में हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा नही बल्कि ये खिलाड़ी होगा मुंबई इंडियंस का नया कप्तान!