ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच के लिए पर्थ मैदान में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम प्रेक्टिस के लिए मैदान में उतर भी चुकी है. जमकर प्रेक्टिस भी चल रही है. लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी भी मैदान में नहीं दिख रहे है. भारत छोड़ने से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कई सवालों के जावा दिया थे.न्यूजीलैंड के खिलाफ में मिली हार के बाद उन्होंने सीधे कह दिया वह इसके लिए आलोचना सुनने के हकदार है. अब गंभीर ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने की निगाहें होगी ताकि वह न सिर्फ WTC फाइनल पक्का करना चाहेगे बल्कि भारतीय टीम घर में मिली शर्मनाक हार का बदला भी लेगी.
रोहित शर्मा एक नहीं इतने मैच से भारतीय टीम से होंगे बाहर
गौतम गभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में रोहित के विकल्प के बारे में बोला लेकिन उन्होंने अभी रोहित के तरफ कुछ भी फाइनल नहीं बताया गया है वह पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं. हालाँकि सबको या लग गया था वह पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में केवल 22 नवम्बर टेस्ट को और उसी में बाहर रह सकते है. लेकिन अब बड़ी खबर सामने एडिया रिपोर्ट से यह साफ़ है रोहित 1 नहीं बल्कि 2 टेस्ट मैच से बाहर हो गये है, इसका मतलब पर्थ ही नहीं बल्कि एडिलेड टेस्ट से भी रोहित बाहर हो गए है.
बता दें, रोहित अगले हफ्ते में पिता बनने वाले है. इसलिए वह BCCI से छुट्टी ले चुके है. लेकिन BCCI के तरफ से कुछ भी साफ़ नहीं बाया गया है.
गंभीर ने रोहित के जगह ओपनिंग और कप्तान का कर चुके है फाइनल
बता दें कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल अभिमन्यु ईश्वरन से ओपनिंग कराने का विकल्प चुने है इन 2 खिलाड़ी में किसी से भी ओपन करा सकते है. वही उन्होंने या साफ़ कर दिया रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम के नए कप्तान होंगे जो अभी उपकप्तान भी है. अब टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ती जा रही है अब वह 2 मैच से बाहर हो चुके है.