Mohammed Shami Team India

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), विश्व कप 2023 से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है, मोहम्मद शमी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चूका है और भारतीय टीम वहां पहुंच चुकी है.

रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी 20 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है, मोहम्मद शमी, भारत के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं, ऐसे में अगर उन्हें टीम इंडिया में जगह बनानी है, तो अपनी फिटनेस को साबित करना होगा. इसी वजह से उन्हें बंगाल की रणजी टीम में मौका दिया गया है, जो मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में उन पर नजर रखेगा.

360 दिनों बाद वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नही दिया गया था, बाद में खबर आई थी कि मोहम्मद शमी खुद अपनी फिटनेस चेक करना चाहते हैं, इसी वजह से उन्होंने बीसीसीआई से समय माँगा है और अब वो बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. मोहम्मद शमी को भी कई बार इंटरव्यू के दौरान ये कहते हुए सुना गया कि भारत के लिए खेलने से पहले अपनी फिटनेस की जांच के लिए वो पहले रणजी खेलेंगे.

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन उन्हें बेंगलुरु में मौका देने वाला था, लेकिन अब उन्हें इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. अगर इन 4 दिन में वो शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे और पूरी तरह से फिट रहे उन्हें खेलने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही आती है, तो उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जायेगा.

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि

“यह भारतीय क्रिकेट और बंगाल रणजी ट्रॉफी के लिए बहुत ही अच्छी बात है कि मोहम्मद शमी अपना कमबैक करने जा रहे हैं. वे बुधवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी मैच में खेलने वाले हैं.”

Mohammed Shami ले सकते हैं ऑस्ट्रेलिया में इस खिलाड़ी की जगह

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अगर अपनी फिटनेस साबित करने में सफल रहे तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. अगर मोहम्मद शमी, टीम इंडिया में शामिल होते हैं, तो वो प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज को रिप्लेस करते हुए नजर आयेंगे. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन बेहद शानदार था ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय है.

वहीं जसप्रीत बुमराह सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं, तो उनका प्लेइंग 11 में खेलना पूरी तरह से तय है, क्योंकि वो टीम के उप कप्तान भी हैं. अब अगर मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा तो वो मोहम्मद सिराज की जगह शामिल हो सकते हैं.

ALSO READ: IPL 2025 में सबसे मजबूत नजर आएगी Gujarat Titans की प्लेइंग 11, 45 करोड़ में इन 8 खिलाड़ियों को खरीदेगी फ्रेंचाइजी!