ICC T20 WORLD CUP 2024 ALL GROUPS

Team India in ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप2024 (ICC T20 World Cup 2024) इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. आईसीसी ने ग्रुप ए में भारत (Team India) के साथ चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी जगह दी है. इन दोनों के अलावा आईसीसी ने ग्रुप ए में कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका को जगह दी है.

इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान ही 2 सबसे मजबूत टीमें हैं. भारतीय टीम (Team India) का इस ग्रुप को टॉप करना तय है. हालांकि भारतीय टीम को पाकिस्तान से नहीं बल्कि इस एक टीम से सबसे ज्यादा खतरा है.

देखें Team India के ग्रुप की कौन सी टीम कितनी मजबूत

भारतीय टीम:

भारतीय टीम ने दिग्गज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 विश्व कप पहली बार जीता था. इसके बाद से भारतीय टीम ने 2014 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां श्रीलंका से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह नहीं बना सकी. हालांकि भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर कई बार तय किया.

इस बार भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. भारतीय टीम में इस बार टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज और टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

पाकिस्तान

भारतीय टीम ने 2007 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर ही पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप अपने नाम किया था, लेकिन उसके 2 साल बाद पाकिस्तान ने भी टी20 विश्व कप अपने नाम किया. इस बार भी पाकिस्तान टीम टी20 विश्व कप 2024 की मजबूत टीमों में से एक है. पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में रिजवान, शाहीन और आमिर को जगह दी है.

आयरलैंड

आयरलैंड की टीम विश्व कप में बड़े उल्टफेर के लिए जानी जाती है. आयरलैंड की टीम अब तक 7 बार टी20 विश्व कप में हिस्सा ले चुकी है, वहीं 2009 में आयरलैंड ने सुपर 8 में जगह भी बनाई थी.

आयरलैंड ने अब तक टी20 विश्व कप में कुल 25 मैच खेले हैं और इनमे से केवल 7 मैचों में जीत हासिल की है. बात करें आयरलैंड के टीम की तो इस बार टीम की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करते नजर आयेंगे.

कनाडा

कनाडा की टीम इस बार पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही है. कनाडा की टीम की कप्तानी साद बिन जफर करेंगे. साद बिन जफर एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं और वो गेंद के साथ बल्ले से भी धमाल मचाते हुए नजर आयेंगे. वहीं कनाडा ने अपनी टीम में आरोन जॉनसन और कलीम सना जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है, जो ग्रुप ए की हर टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं.

अमेरिका

कनाडा की तरह अमेरिका की टीम भी इस बार पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएगी. अमेरिका की टीम बाकी सभी टीमों के लिए एक सरप्राइज पैकेज बनकर सामने आ सकती है. अमेरिका ने अपनी टीम का कप्तान भारतीय मूल के मोनांक पटेल को बनाया है.

अभी हाल ही में मोनांक पटेल की कप्तानी में ही अमेरिका ने बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को 3-0 से हराकर टी20 सीरीज अपने नाम की थी.

ALSO READ: केकेआर के आईपीएल 2024 जीतते ही फ्रेंचाइजी के लिए आई बुरी खबर, टी20 विश्व कप से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान