Placeholder canvas

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इन 3 बदलाव के साथ उतर सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा, इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी तय!

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अपना पहला मैच (IND VS PAK) कुछ ही घंटे में खेलने वाली है। टीम इंडिया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ वॉर्म अप मैच खेल चुकी है, वहीं दूसरा वॉर्म अप मैच बारिश के कारण धूल गया था। पिछले प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा कुछ बदलाव कर सकते हैं। जानिए प्लेइंग इलेवन से किन खिलाड़ियों को दिखा सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा बाहर का रास्ता…

दिनेश कार्तिक vs ऋषभ पंत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक को जगह दे सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने पिछले मैचों के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के टॉस के मुताबिक भी खिलाड़ियों का चुनाव हो सकता है। स्कोर का पीछा करते वक्त दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

मोहम्मद शमी होंगे टीम का हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर शामिल हुए मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में हर्षल पटेल के स्थान पर मौका दिया जा सकता है। मोहम्मद शमी ने हाल ही में वॉर्म अप मैच में महज एक ओवर फेका था, लेकिन चार विकेट लेकर तीन विकेट के लिए थे। वहीं हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए थे।

Also Read : टी20 विश्व कप से 10 दिन पहले Jasprit Bumrah कैसे चोटिल हो सकते हैं? BCCI अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी ने लिया एक्शन

दीपक हुड्डा vs अक्षर पटेल

वहीं बैटिंग ऑल राउंडर दीपक हुड्डा के स्थान कर गेंदबाज ऑल राउंडर अक्षर पटेल को जगह मिल सकती है। दीपक हुड्डा अच्छी लय में है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका देना संभव नजर नहीं आ रहा है। तो वहीं अक्षर पटेल ने हाल की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने आखिर में शॉट खेलकर मैच जिताया है और साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन..

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

Also Read : 3 खिलाड़ी जो इस साल बहुत ही आसानी से तोड़ सकते हैं टी20 विश्व कप में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड, स्टेडियम के बाहर पहुंचा सकते हैं गेंद