TOM LATHAM

Tom Latham: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अभी हाल ही में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी. इन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने भारत को 3-0 से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम किया था. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया की काफी आलोचना हो रही है, इसके पीछे वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार है और इसी वजह से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से कमजोर माना जा रहा है.

अब न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने अपने देश पहुंचकर भारतीय टीम का बचाव किया है. 3-0 से सीरीज जीतने के बाद भी उन्होंने काफी विनम्र भाव से टीम इंडिया को दुनिया की सबसे मजबूत टीम माना है.

Tom Latham ने कहा 1 सीरीज हार जाने से कमजोर नही हो जाती टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने स्वदेश लौटने के बाद भारतीय टीम का बचाव किया है. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को दुनिया की सबसे मजबूत टीम माना है. टॉम लैथम ने टीम इंडिया का बचाव करते हुए कहा कि

“भारतीय क्रिकेट वास्तव में खास है. हमने उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. हमारे खिलाड़ी आईपीएल में उनके साथ खेलते हैं. वे इस हार से निश्चित तौर पर निराश थे, लेकिन उनकी टीम अब भी बहुत अच्छी है.”

कीवी कप्तान ने आगे कहा,

“एक सीरीज में हार से वह रातो-रात खराब टीम नहीं बन जाती. मुझे पूरा भरोसा है कि वे चीजों को बदलने में सफल रहेंगे.”

श्रीलंका के खिलाफ मिली सीरीज हार पर भी बोले Tom Latham

टॉम लैथम (Tom Latham) ने वहीं अपनी टीम का भी उदाहरण दिया, क्योंकि भारत से पहले न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर थी, जहां कीवी टीम को अपने दोनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था, श्रीलंका से भारत आने के बाद न्यूजीलैंड ने भारत को सभी 3 मैचों में मात दिया.

टॉम लैथम ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से मिली हार के बाद जब टीम इंडिया को 3-0 से हराया तो भारत के खिलाफ सीरीज हमारे लिए खास बन गई. उन्होंने कहा कि भारत पर जीत के बाद उनकी टीम ने पुरे रात जश्न मनाया था.

टॉम लैथम ने कहा कि

“जब हम श्रीलंका दौरे पर थे तब परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं चल रही थीं और इसलिए इस सीरीज में जीत विशेष बन जाती है क्योंकि आप ऐसा कुछ हासिल करते हैं जो पहले हासिल नहीं किया गया हो. हमने इस जीत का मिलकर जश्न मनाया.”

ALSO READ: WI vs ENG: लाइव मैच में अपने ही कप्तान से हुई अल्जारी जोसेफ की तू-तू मै-मै, गुस्से में बीच मैच में छोड़ा मैदान