IND vs AUS: पुजारा-साईं सुदर्शन की एंट्री, अभिमन्यु बाहर, मुकेश को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय टीम फाइनल
IND vs AUS: पुजारा-साईं सुदर्शन की एंट्री, अभिमन्यु बाहर, मुकेश को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय टीम फाइनल

IND vs AUS: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी की पोल खुल गयी है. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है. 11 नवम्बर तक पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकती है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस बार 5 टेस्ट मैच का बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी खेला जा रहा है. भारतीय टीम के लिए अब WTC फाइनल का रास्ता बेहद कठिन हो चुका है. लेकिन गौतम गभीर अभी टीम के भाग्य को पलटने की कोशिश करेंगे.

इसके लिए भारतीय टीम का भले ही ऐलान हो चुका है लेकिन अब बदलाव हो सकते है. दरअसल जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तब न्यूजीलैंड के हाथी क्लीनस्वीप भारतीय टीम का नहीं हुआ था. अब BCCI रोहित की कप्तानी और खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर बड़ा फैसला ले सकती है.

IND vs AUS: पुजारा-साईं सुदर्शन की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टीम (IND vs AUS) में पंत-यशस्वी के अलावा कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं दिख रहा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर भी कुछ काह नहीं जा सकता है. वही विराट कोहली-रोहित शर्मा का फॉर्म लम्बे समय नहीं दिख रहा है. अब BCCI ऐसे में कड़े कदम उठा सकती है. ऑस्ट्रेलिया में अगर हार होती है तो भारत को WTC से बाहर होना ही पड़ेगा साथ कई स्टार खिलाड़ी का करियर भी खत्म होने के कगार पर आ सकता है.

इसलिए अब टीम में रोहित भी बदलाव चाहते होंगे. ऐसे परिस्थिति में भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सबसे भरोसे मंद है. ऑस्ट्रेलिया में उनकी पारी अभी भी याद की जाती है. 2021 में गाबा का घमंड तोड़ने में अहम् रोल रहा है. पुजारा ने रणजी में खेलते हुए दोहरा शतक ठोका है.

साईं सुदर्शन के साथ मुकेश की हो सकती है एंट्री

इसके साथ ही युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को टीम में मौका मिल सकता है. साईं सुदर्शन ने इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में ही खेल रहे है और वह जबरदस्त फॉर्म में है उन्होने शतक भी ठोका है. इससे पहले उनका घरेलु टूर्नामेंट में जबरदस्त रनों का अम्बार है . अभिमन्यु जो इंडिया ए के लिए खेल रहे है लेकिन फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है उनको बाहर कर साईं को मौका दिया जा सकता है. वही गेंदबाजी में इंडिया ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले है मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता है. मुकेश टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाज है उन्होंने रणजी में विकेट की झड़ी लगा दी थी.

IND vs AUS में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बदली हुई ऐसी हो सकती है संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर

रिजर्व: , नवदीप सैनी, खलील अहमद

ALSO READ:BCCI ने कर लिया फैसला, इस दिन अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे विराट, रोहित और रविचंद्रन अश्विन?