BGT TEAM INDIA

टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। सीरीज में तीनों टेस्ट मैचों में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों पर बीसीसीआई (BCCI) एक्शन लेने के मूड में है। वहीं जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), भारतीय टीम के कोच बने हैं उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देना शुरू कर दिया है। ऐसे में जो अनुभवी खिलाड़ी हैं, उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलना मुश्किल हो रहा है।

आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बीच ही या फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Team India ये 3 खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का फॉर्म इस सीरीज में उनके उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। उन्होंने इस सीरीज में प्रति विकेट औसतन 40 रन दिए और कुल मिलाकर बहुत कम विकेट ले पाए। अश्विन ने पिछले 10 टेस्ट में केवल 15 विकेट लिए हैं, जो उनकी सामान्य क्षमता से काफी कम है।

इस प्रदर्शन के चलते अब उनके संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि टीम प्रबंधन नई पीढ़ी के स्पिनरों को मौका देने के पक्ष में नजर आ रहा है।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए यह सीरीज बेहद मुश्किल साबित हुई। रहाणे का आखिरी शतक दो साल पहले आया था, और इसके बाद उनका औसत लगातार गिरा है। टीम में अपनी जगह बनाए रखना अब रहाणे के लिए कठिन होता जा रहा है और संन्यास का विकल्प उनके सामने हो सकता है।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी इस सीरीज में अपने रन बनाने की गति को लेकर आलोचना का शिकार हुए। क्रिक्रबज के आंकड़ों के अनुसार, पुजारा ने पिछले 10 टेस्ट में औसतन 25 के करीब रन बनाए हैं, जो उनकी क्षमता को देखते हुए काफी कम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी वे लंबी पारियां खेलने में असमर्थ रहे।

टीम इंडिया (Team India) की बदलती रणनीतियों और तेजी से रन बनाने की जरूरत के चलते पुजारा का धीमा खेल टीम के अनुकूल नहीं दिखता। ऐसे में उनके संन्यास की संभावनाओं पर चर्चा शुरू हो गई है।

ALSO READ: IND vs SA: वीवीएस लक्ष्मण कोच बनते संजू सैमसन की छुट्टी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये 2 खूंखार खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग