भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम 11 नवम्बर को रवाना हो सकती है. वही केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इंडिया ए में शामिल कर लिया गया है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम से लकर कोचिंग स्टाफ तक हडकंप मचा हुआ. BCCI बड़ा एक्शन लेने के मूड में है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से सिर्फ हारी नहीं बल्कि 46 रन पर ऑलआउट भी हुई थी.
इस सीरीज में भारत के बल्लेबाज अपने घर में ही भारतीय बल्लेबाजी जैसे कोलेप्स हुई. अब यह कहना मुश्किल है यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर सके. ऐसे में टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शार्दुल ठाकुर-पुजारा की वापसी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज गौतम गंभीर के लिए आसान नहीं होने वाला है. भारतीय टीम के लिए विराट और रोहित जैसे दिग्गज बल्लेबाज का खराब फॉर्म मुसिबत बना हुआ है. ऐसे में गंभीर और चयनकर्ता एक बार फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का का स्क्वाड अपडेट हो सकता है.
बता दें, बैकअप ओपनर में चुने गये अभिमन्यु का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खराब फॉर्म में है दो पारी में रन नहीं बना सके है. ऐसे में उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल किया जा सकता है. पुजारा ने जल्द ही दोहरा शतक ठोक कर अपनी दांवेदारी पेश कर दी है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शमी की वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की गेंदबाजी में भी कमी देखने को मिली. जिसमे तेज गेंदबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके वही कीवी के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाज को जरुर परेशान किये.भारतीय तेज गेंदबाज शुरुआत में विकेट झटकने में नाकामयाब रहे है. इसलिए अब टीम को मोहम्मद शमी की सख्त जरूरत है वह एक या 2 मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते है.शमी की वापसी होते ही बुमराह और भी घातक साबित हो सकते है.
दोनों छोर से विकेटटेकर गेंदबाज विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल सकते है. वही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत को तेज गेंदबाज ऑलराउंडर चाहिए. नितीश रेड्डी शामिल है लेकिन उनको अनुभव नहीं है वही इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया. ऐसे में स्क्वाड में शार्दुल ठाकुर को शामिल कर सकते है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिगंटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी