Sarfaraz Khan फ्लॉप! ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अचानक चमकी इन 3 युवा खिलाड़ियों की किस्मत, पंत से भी घातक बल्लेबाज शामिल
Sarfaraz Khan फ्लॉप! ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अचानक चमकी इन 3 युवा खिलाड़ियों की किस्मत, पंत से भी घातक बल्लेबाज शामिल

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में महज गिनती के दिन बचे है . भारतीय टीम इस सीरीज के लिए 10 या 11 नवम्बर को रवाना हो जाएगी. भारत को पहले शेड्यूल में इंडिया ए से 2 प्रेक्टिस मैच खेलना था. लेकिन BCCI ने खिलाड़ी को फिटनेस को देखते हुए यह 2 प्रेक्टिस मैच रद्द हो गया है. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से 3 मैच की टेस्ट सीरीज में घरेलु सीरीज में पहली बार भारत का क्लीनस्वीप हुआ. भारत के इस शर्मनाक हार के बाद कोच गौतम गंभीर और कप्तान पर दबाव बढ़ चुका है.

22 नवम्बर को भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी. घर में सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम को WTC फाइनल का रास्ता बेहद कठिन हो चुका है. अब रोहित एंड कंपनी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) 4-0 से जीतना होगा.

IND vs AUS सीरीज में सरफराज खान बाहर, साईं सुदर्शन को मौका

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज (IND vs AUS) में अब हारने का रिस्क नहीं ले सकती. घर में जिस टीम के साथ न्यूजीलैंड के हाथो भारत का क्लीन स्वीप हुआ. अब भारतीय टीम में बड़ा बदलाव कर सकती है. रोहित-विराट जैसे खिलाड़ी में फॉर्म में नहीं. भारतीय टीम में इस समय देखे तो ऋषभ पंत ही फॉर्म में नजर आ रहे है. बाकी कोई भी खिलाड़ी भरोसे लायक नहीं है. युवा खिलाड़ी सरफराज खान को मौका तो दिया गया . वह एक पारी में 150 रन मार के खामोस हो गए है.

वही इंडिया ए जो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रही है. उस टीम में साईं सुदर्शन को चुना गया है. जो घरेलु मैच में जमकर रन बरसाए फिर उनको इंडिया ए में मौका दिया गया है, वही इंडिया ए में अभिमन्यु ईश्वरन भी खेल रहे है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ साईं सुदर्शन का बल्ला जमकर चला और शतक भी ठोका. इसलिए उनको अभिमन्यु की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.

देवदत्त पद्दिकल को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रन बना रहा हो. ऐसे साईं सुदर्शन के अलावा ऑस्ट्रेलिया धरती पर कंगारू गेंदबाज के सामने बाए हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को मौका मिल सकता है. उन्होंने इंडिया ए के लिए दूसरे पारी में 88 रन बनाये. IND vs AUS सीरीज में भारतीय टीम में सरफराज खान को बाहर कर देवदत्त को टीम में शामिल किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की बदली 18 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, देवदत्त पाडिक्कल,  नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)

ALSO READ:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद गौतम गंभीर नहीं रहेंगे टीम इंडिया के कोच? सचिन तेंदुलकर का ये करीबी बनेगा नया कोच