Team India Rohit Virat Jadeja

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की शर्मनाक हार के बाद अब कई भारतीय खिलाड़ी फैंस के निशाने पर हैं। जिसके कारण ही अनुभवी खिलाड़ियों पर संन्यास लेने का दबाव बढ़ना शुरू हो गया है। जिसके कारण ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद Team India के 3 सुपरस्टार खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। सभी फैंस की नजर अब जनवरी 2025 पर ही टिकी रहने वाली है।

Team India के ये 3 सुपरस्टार लेंगे अब संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब Team India मैदान पर उतरेगी तो स्टार खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है। घरेलू सीरीज में बुरी तरह से फेल होने के बाद अब इन 3 खिलाड़ियों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जिससे वो टीम में अपनी जगह बचा सके। अगर वो ऐसा नहीं कर सके तो उन्हें अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहना पड़ेगा।

रोहित शर्मा

मौजूदा समय में Team India के कप्तान रोहित शर्मा बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बल्ले के साथ तो वो फेल हो रहे हैं, लेकिन साथ ही बतौर कप्तान भी गलत फैसले करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कारण ही उनपर संन्यास लेने का दबाव बढ़ गया है।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद अगर हिटमैन ऑस्ट्रेलिया में भी फेल हुए तो उनको टीम से निकाला जा सकता है। जिसको समझते हुए खुद रोहित शर्मा ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। टी20 फॉर्मेट से रोहित पहले ही संन्यास ले चुके हैं।

विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी दोबारा खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कारण ही अब उनपर भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

कप्तान रोहित शर्मा के तरह ही Team India के सुपरस्टार विराट कोहली भी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों के लिए जूझते हुए नजर आए। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये सिलसिला चलता रहा तो जनवरी 2025 में विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन

दिग्गज स्पिन आलरांउडर रविचंद्रन अश्विन ने Team India के लिए बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद उनसे फैंस की उम्मीदें बढ़ गई लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन बुरी तरह से फेल हो गए। 2012 के बाद पहली बार अश्विन ने 40 से भी ज्यादा की औसत से विकेट लिए। जोकि अश्विन के रिकॉर्ड के हिसाब से बहुत ही शर्मनाक नजर आता है।

बल्ले के साथ भी अब अश्विन टीम को उम्मीद नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में अगर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेल हुए तो वाशिगंटन सुंदर को मौका दिया जाएगा और अश्विन को टीम से बाहर किया जाएगा। जिससे बचने के लिए जनवरी 2025 में ही रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

ALSO READ: Team India से होगी बुड्ढे खिलाड़ियों की छुट्टी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद होगी इन 3 युवा खिलाड़ियों की एंट्री, अकेले पलट देते हैं मैच!