भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच सीरीज में भारत को शर्मनाक हार मिली. भारतीय टीम पहला टेस्ट चिन्नास्वामी में दूसरा टेस्ट पुणे ओर तीसरा टेस्ट वानखेड़े में हारकर न्यूजीलैंड के हाथो क्लीनस्वीप होने के होने के बाद क्रिकेट के फैंस गुस्सा से भरे हुए है. सीरीज में रोहित शर्मा ने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली से उम्मीद करना बेकार ही गया वह भी कई मैच से फ्लॉप ही चल रहे है. इस मैच में अकेले ऋषभ पंत संघर्ष करते नजर आये. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले पारी में 235 रन बनाया .
भारत ने 263 रन बनाया. वही न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बस 175 रन बना सकी भारत को जीत के 147 रन का लक्ष्य मिला लेकिन भारतीय टीम 25 रन से हार गयी. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है.
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होंगे रोहित शर्मा
भारतीय टीम 22 नवम्बर से अपना अगला मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलेगी. इस मैच को लेकर एक बड़ी खबर आ रही थी. रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे. रोहित ने कहा, ”मैं पर्थ टेस्ट में खेलूंगा या नहीं, इस पर अभी नहीं कह सकता.” इससे से साफ़ हो गया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से बाहर रहेंगे. ऐसे में भारतीय टीम के लिए अब देखने वाली बात होगी भारतीय टीम अभिमन्यु या किसे उनकी जगह मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की हर के बाद रोहित ने इस बार साफ़ कह दिया है. कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, उनकी जगह इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर