ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 VIRAT ROHIT

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है. आईसीसी की इस चर्चित ट्रॉफी का आयोजन लगभग 8 सालों बाद होने वाला है. भारतीय टीम (Team India) ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में पिछली बार ये टूर्नामेंट जीता था. हालांकि जब इस टूर्नामेंट का आयोजन 2017 में हुआ तो टीम इंडिया एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी.

हालांकि कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) और कप्तान विराट कोहली के आपसी विवाद की वजह से फाइनल में टीम इंडिया को सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की कमजोर पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के सामने 180 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब जब 8 सालों बाद एक बार फिर भारत को मौका मिल रहा है, तो टीम इंडिया हर हाल में इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेगी.

रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा का हो सकता है अंतिम टूर्नामेंट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछली बार टी20 विश्व कप 2024 जीतते ही संन्यास का ऐलान कर दिया था, वहीं इसी दिन विराट कोहली ने भी अपने टी20 करियर का अंतिम मैच भारत के लिए खेला था और संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि रविंद्र जडेजा ने भी 1 दिन बाद ही संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था.

अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार अगर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जीतने में सफल रही तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा का अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर टी20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथो में ही हो सकती है.

इन 4 खिलाड़ियों का हो सकता है Champions Trophy 2025 में डेब्यू

भारतीय टीम के कोच जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बने हैं, तब से ही लगातार युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं. टीम इंडिया को अब चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से ठीक पहले सिर्फ 4 वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं, ऐसे में इस टूर्नामेंट में भारत के 4 खिलाड़ी अपना डेब्यू कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का नाम शामिल हो सकता है.

Champions Trophy 2025 के लिए सम्भावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मयंक यादव.

ALSO READ: 6 6 6 6 4 4 4… 7 छक्के और 20 चौके जड़कर Venkatesh Iyer ने चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब, 198 रनों की खेली तूफानी पारी