भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम का दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह तब हुआ जब भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के जिगरी यार ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. दरअसल, इस दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास से क्रिकेट जगत बड़ा झटका दिया गया है. आइये जानते है इस खिलाड़ी के करियर और दिग्गज खिलाड़ी के बारे में.
हार्दिक पांड्या के जिगरी यार ने अचानक लिया संन्यास
आईपीएल की गुजरात टीम की और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैथ्यू वेड ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला और अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए. अब उन्होंने अचानक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्वकप अब तक एक बार ही जीत सकी है वो भी 2021 में. तब मैथ्यू वेड ने ही शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर में 3 छक्का जड़ कर हारते हुए मैच में जीत दिलाई थी. उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में ही 41 रन बनाकर सेमीफाइनल में अपने टीम को जीत दिलाई.
बता दें, गुजरात टाइटन की टीम 2022 का आईपीएल फाइनल जीती थी उस वर्ष गुजरात टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज वेड थे उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में भूमिका निभाई.
संन्यास लेते ऑस्ट्रेलिया टीम के बने फील्डिंग कोच
मैथ्यू वेड को संन्यास लेते हुए ऑस्ट्रेलिया उनको तुरंत टीम में एक बड़ा पद भी दे दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग कोच बनाया गया है. मैथ्यू वेड अभी विदेशी लीग खेलते हुए नजर आयेंगे. ऐसे में आईपीएल में भी हिस्सा ले सकते है. मैथ्यू वेड ने संन्यास पर बोलते हुए कहा क, “पिछले कुछ सालों से मैं अच्छा खेल रहा था और फिर मुझे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी, और वे चाहते थे कि मैं फिनिशिंग भूमिका में उस स्थिति को जारी रखूं। टी20 वर्ल्ड कप में मिली भारत के खिलाफ हार के बाद मैं समझ गया था कि करियर का अंत हो चुका है”