IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम 10 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. वानखेड़े में आखिरी मैच का आखिरी दिन 5 नवम्बर को मैच खत्म होगा. इस सीरीज के बाद ही खिलाड़ियों को 5 दिन का गैप दिया जायेगा. इसके बाद टीम अगले मिशन पर रवाना हो जाएगी. लेकिन अब भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया में बड़ा बदलाव होने वाला है. भारत को पहला मैच पर्थ में 22 नवम्बर को खेलना है वही दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान में खेला जायेगा. इन 2 मैच में बड़े बदलाव होने वाले है.
IND vs AUS के पहले मैच से रोहित बाहर, बुमराह कप्तान, अभिमन्यु बने ओपनर
दरअसल, इस भारतीय टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी रोहित और यशस्वी जायसवाल को बनाया गया है. लेकिन IND vs AUS के इस सीरीज में बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वर को बतौर बैकअप ओपनर के लिए भी चुना गया है. IND vs AUS सीरीज के लिए टीम चयन से पहले ही रोहित ने BCCI से निजी कारणों को बताते हुए पहले मैच या दूसरे मैच से बाहर रहने की बात की है. इसलिए पर्थ या एडिलेड में खेले जाने वाले मैच से रोहित बाहर रह सकते है वही यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग कर सकते है.
जो घरेलु क्रिकेट में शतक पे शतक ठोक रहे है. वह अभी इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही है. इस्लिएय एक या दो मैच में रोहित के बाहर होने पर बुमराह को कप्तान भी बनाया जा सकता है. टीम इंडिया में उपकप्तान लम्बे समय से नहीं थे अब बुमराह को इस सीरीज में उपकप्तान भी बनाया गया है.
नितीश रेड्डी का डेब्यू, वाशिंगटन को मौका
इस मैच में ही भारतीय टीम में पहली बार चयनित नितीश कुमार रेड्डी का भी डेब्यू होन तय लग रहा है. पहली बार चुने गए नितीश कुमार रेड्डी पर कोचिंग स्टाफ जमकर मेहनत कर रही और उनको विदेशी पिच (IND vs AUS) के लिए तैयार कर रही है. भारतीय टीम के लिए नितीश कुमार रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए चुना गया है. जिनकी शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस करते चुना गया है. ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर को भी मैच में मौका दिया जा सकता है उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 मैच में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), मोहम्मद सिराज,