BGT TROPHY TEAM INDIA IND vs AUS

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024) खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, वहीं 3 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा है. टीम इंडिया को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलना है, तो ये सीरीज 3-1 से जीतना बेहद जरूरी है.

भारतीय टीम (Team India) इसके पहले 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी, जिसकी कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथो में थी और बाद में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम का स्टैंड इन कप्तान बनाया गया था, इस दौरान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 वाले 1 या 2 नहीं पुरे 11 खिलाड़ी हुए बाहर

भारतीय टीम (Team India) की कमान इस दौरे पर विराट कोहली के हाथो में थी और पहले मैच के बाद वो भारत वापस लौट आए, टीम इंडिया इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1 मैच गंवा चुकी थी और विराट कोहली निजी कारणों का हवाला देकर भारत लौटे थे. इसके बाद अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया और उन्होंने शानदार कप्तानी का परिचय दिया.

अजिंक्य रहाणे ने अपने अनुभव और भारतीय अनुभवी खिलाड़ियों के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पहला टेस्ट मैच हारने के बाद शानदार वापसी की और गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी, इस दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गये थे, चोट के बावजूद भी ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने भारत को जीताने के लिए जी जान लगा दी थी और अंत में जीत हासिल की थी.

भारतीय टीम (Team India) पिछले 10 सालों से इस ट्रॉफी की विजेता रही है और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर 2 बार मात दी है, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव किए हैं.

इन 11 खिलाड़ियों को इस बार नही मिला BGT के लिए Team India में मौका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में विराट कोहली की जगह टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे भी इस बार इस दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, वहीं चेतेश्वर पुजारा को भी बीसीसीआई ने टीम से बाहर रखा है. ये दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते थे.

वहीं मयंक अग्रवाल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, उमेश यादव और टी नटराजन को इस दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नही किया गया है, ये सभी खिलाड़ी पिछली बार भारत को 2-1 से ट्रॉफी जीताने वाली टीम का हिस्सा थे.

इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया में मौका नही मिला है, वहीं इस बार शार्दुल ठाकुर को भी नजरअंदाज किया गया है. ये सभी खिलाड़ी पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा रहे हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.

ALSO READ: IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर होते मोहम्मद शमी ने दिया जवाब, BCCI से माफ़ी मांग कर लिया बड़ा फैसला, इस टीम से खेलेंगे मैच