बीसीसीआई ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. भारतीय टीम के लिए ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला लगातार तीसरी बार खेलना है, तो हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में शिकस्त देनी होगी.
भारतीय टीम ने इस दौरे के लिए अभिमन्यु इश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को मौका दिया है. इनमे नीतीश कुमार रेड्डी भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू कर चुके हैं और अपने बल्ले से ख़ासा प्रभावित किया था, वहीं बाकी के 2 खिलाड़ी अभी तक टीम इंडिया के लिए किसी भी फ़ॉर्मेट में डेब्यू नही कर सके हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी का टेस्ट डेब्यू है पक्का
बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीतने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को पहले टी20 में डेब्यू का मौका दिया, जहां पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद वो दूसरे मैच में शानदार वापसी किए, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका टेस्ट डेब्यू तय माना जा रहा है. भारत के पास उनके अलावा कोई तेज गेंदबाजी आलराउंडर मौजूद नही है, ऐसे में उनका डेब्यू करना बिलकुल तय है.
वहीं कप्तान रोहित शर्मा को पहले और दूसरे टेस्ट से आराम देने की खबर सामने आई थी, क्योंकि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार माँ बनने वाली हैं और इसके लिए रोहित शर्मा उनके साथ रहना चाहते हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नही आया है. अगर रोहित शर्मा पहले 2 टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नही होते हैं, तो उनकी जगह अभिमन्यु इश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
जसप्रीत बुमराह के अगुवाई में होगी तेजी गेंदबाजी आक्रमण
भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह के भरोसे ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है, क्योंकि मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज फॉर्म में नजर नही आ रहे हैं, तो वहीं बाकी के जिन तेज गेंदबाजों को मौका मिला है, उनके पास ज्यादा अनुभव नही है. ऐसे में टीम इंडिया सिर्फ जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जता सकती है.
वहीं टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसी 1 स्पिनर को मौका मिल सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की स्पिन होती ट्रैक पर दोनों को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11
अभिमन्यु इश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर/जडेजा, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा