Mohammed Shami: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है, तो वहीं इस सीरीज का 1 मैच और बचा है. इस टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेला जायेगा.
इस टेस्ट सीरीज के लिए बीते दिन बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम से बाहर रखा गया है और उनकी इंजरी पर भी बीसीसीआई ने कोई अपडेट नही दिया है.
Mohammed Shami ने अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट
कल रात लगभग 10 बजे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई थी, लेकिन इस टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम शामिल नही था. बीसीसीआई ने मयंक यादव (Mayank Yadav), शिवम दुबे (Shivam Dube) और रियान पराग (Riyan Parag) की चोट पर अपडेट दिया. हालांकि बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी की चोट पर कोई अपडेट नही दिया है.
इस टीम की घोषणा से कुछ देर पहले ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एनसीए में गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर किया था और उन्होंने संकेत दिया था कि अब वो वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टीम में जगह नही दी है. कुछ समय पहले जब मीडिया रिपोर्ट्स आई थी कि मोहम्मद शमी की चोट वापस उभर गई है, तो उन्होंने मीडिया को लताड़ लगाते हुए कहा था कि
“इस तरह की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. न तो बीसीसीआई ने और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अनधिकृत स्रोतों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान न दें. कृपया रुकें और ऐसी झूठी और झूठी खबरें न फैलाएं, खासकर मेरे बयान के बिना.”
रोहित शर्मा ने पहले ही कर दिया था सबकुछ साफ
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ही प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया था कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चोट दोबारा से उभर आई है और अभी वो बेंगलुरु में स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं, उन्हें पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा. अभी वो कुछ महीने और टीम इंडिया से दूर रहेंगे. ऐसे में हिटमैन के बयान से साफ था कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे.
हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जगह क्यों नही दी इस पर कोई अपडेट नही दिया है, मोहम्मद शमी चोटिल हैं या फिट हो चुके हैं अब तक ये एक पहेली ही बना हुआ है.