Placeholder canvas

Asia Cup 2022 IND vs PAK Weather Forecast: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हर घंटे कैसा होगा मौसम का हाल, जानिए क्या बारिश करेगी खेल खराब या गर्मी….

भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इस मैच को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर लोग अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं. लेकिन असल परिणाम तो 28 अगस्त को ही देखने को मिलेगा. इससे पहले दोनों टीमों के मुकाबले में पाकिस्तान टीम भारी दिखाई दी थी. आइए जानते हैं कि इस मैच में मौसम का क्या मिजाज़ देखने को मिलेगा.

ऐसा होगा मौसम का हाल

 weather report

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में मौसम का हाल कुछ गर्म दिखाई देगा. उम्मीद के मुताबिक उस दिन काफी धूप और गर्मी रहेगी. मैच के वक़्त का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, बारिश की बात करें तो, उस दिन बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. तो इस मैच में बारिश तो अपना खलल नहीं डालेगी. हां, गर्मी ज़रूर खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है.

आर्द्रता काफी ज़्यादा रहने होने की संभावना है. इसके चलते खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की एक्ट्रा फिज़िकल एक्टिविटी के लिए मना किया गया है. आप अपने साथ पानी की बोतल ज़रूर रखें.

एशिया कप में इंडिया के पास है बढ़त

Indian cricket team

अभी तक इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंडिया ने 8 मैच जीते हैं. वहीं, पाकिस्तान ने कुल 5 मैच जीते हैं. ऐसे में इंडिया के पास एशिया कप में एक बढ़त दिखाई दे रही है, जो इंडिया के लिए एक अच्छा संकेत है.

ALSO READ: ASIA CUP 2022, SL vs AFG, STATS: मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, श्रीलंका के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

एशिया कप के लिए इंडियन स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर (चोटिल)/ हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन.

ALSO READ: SL vs AFG: मैन ऑफ द मैच लेते हुए फजलहक फारूकी ने कप्तान नबी और कोच को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय