भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ रही है. पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजो कर बुरा हस्र किया. फिर गेंदबाजो की भी पिटाई हुई. दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को बाहर कर दिया गया, लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कलई फिर खुलते नजर आ रही है. तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है. तीसरा टेस्ट मैच भारत को वानखेड़े में खेलना है जो 1-5 नवम्बर को खेला जायेगा. इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है. इसलिए गंभीर अंतिम मैच के लिए बड़ा बदलाव करते दिख सकते है.
केएल राहुल की वापसी, जडेजा बाहर
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोच गौताम गंभीर केएल राहुल को अपने आप को साबित करने का एक और मौका देंगे. वह आखिरी टेस्ट मैच में उनका मौका देकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायेंगे या नहीं इसका बड़ा फैसला हो सकता है. इसके साथ हो रविंद्र जडेजा को वानखेड़े के मैदान में बाहर बैठाया जा सकता है. उनके जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है .
इसके साथ ही भारतीय टीम से ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है. एक महीने से ऊपर का ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है. उसमे कप्तान और कोच बिना रिस्क लिए पंत को आराम देकर ध्रुव जुरेल को एक मैच खेलने का मौका दिया जा सकता है. गंभीर हर हाल में अपने सभी बल्लेबाज को ओका देकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाना चाहेंगे.
तीसरे टेस्ट के लिए इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा जडेजा और पंत को आराम दे सकते है, वही केएल राहुल की एंट्री करायी जा सकती है. इसके साथ ही बुमराह को अभी आराम नहीं दिया जायेगा. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज की जगह आकाशदीप खेलते नजर आयेंगे. टीम के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा ध्रुव जुरेल के पास हो सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप