ENG vs PAK WTC Points Table (WTC FINAL)

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया (Team India) को शिकस्त दी थी, वहीं अब दूसरा मैच भी न्यूजीलैंड के पकड़ में है. पहली पारी में मात्र 259 रनों पर आलआउट होने के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने गेंदबाजी में शानदार वापसी की और भारतीय टीम को मात्र 156 रनों पर समेट दिया.

इसके बाद अब दूसरी पारी में न्यूजीलैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना चुकी है और अभी उसके 5 विकेट शेष हैं. न्यूजीलैंड की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच में 301 रनों की बढ़त बना चुकी है, वहीं अभी आराम से 70-80 रन और जोड़ सकती है.

ऐसे में भारत (Indian Cricket Team) को दूसरी पारी में 400 रनों का लक्ष्य मिल सकता है, वहीं भारत में चौथी पारी में पिछले 16 सालों में 280 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नही किया जा सका है, ऐसे में टीम इंडिया की हार साफ नजर आ रही है.

दूसरा टेस्ट हारते ही WTC FINAL की रेस से बाहर हो जायेगा भारत?

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारते ही क्या आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस से भारतीय टीम बाहर हो जाएगी? तो जवाब है कि नहीं. भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हार जाती है, तो भी वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस में बनी रहेगी.

भारतीय टीम ने अब तक इस चक्र में कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमे 8 में जीत और 3 हार के अलावा 1 ड्रा खेलने की वजह से टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर विराजमान है. भारत के अभी 98 पॉइंट्स हैं और टीम का पीसीटी 68.50 का है.

अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच हार जाती है, तो पॉइंट्स में तो कोई बदलाव नही होगा, लेकिन टीम का पीसीटी 63 के करीब हो सकता है, ऐसे में 62.50 के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पॉइंट्स का अंतर ज्यादा नही बच पायेगा, लेकिन टीम इंडिया अभी भी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद रहेगी.

WTC Final: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होगा महत्वपूर्ण

अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हार जाती है, तो ऐसे में टीम इंडिया के लिए 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से शिकस्त देनी होगी, जो नामुमकिन है. अगर रिजल्ट इसके विपरीत रहता है, तो भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस से बाहर हो जायेगी.

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से हराती है और भारत के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतने में सफल रहती है, वहीं साउथ अफ्रीका अपने घर में होने वाले दोनों टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम करता है, तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हो सकता है.

ALSO READ: IND vs NZ: केएल राहुल की वापसी, जडेजा बाहर, पंत को आराम, तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के 11 खिलाड़ियों के नाम हुआ फाइनल