IND vs AUS: भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. भारतीय टीम को इस सीरीज के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. इतनी लंबी सीरीज के लिए गौतम गंभीर टीम इंडिया बड़ा बदलाव करने वाले है. घर में खेले जाने वाले मैच से अब भारत को विदेश की धरती जहाँ स्विंग और उछाल वाले मैदान में 5 टेस्ट मैच खेले जाने है. इसके लिए टीम में बड़ा बदलाव किये जायेंगे.
भारत को पहला टेस्ट मैच (IND vs AUS) से पहले ही रोहित शर्मा की भारतीय टीम 2 प्रेक्टिस मैच वहा के माहौल और पिच का मिजाज समझने के लिए इंडिया ए के खिलाफ 3 दिन का 2 मैच खेलेगी. बॉर्डर गावसकर का भारत-ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच 28 नवम्बर को खेला जाना है. उसके बाद दूसरा टेस्ट 6-10 दिसम्बर, तीसरा टेस्ट 14 से 18 नवम्बर, चौथे टेस्ट 26-30 नवम्बर, पांचवा और अखिरी मैच 3-7 जनवरी को खेला जाना है.
IND vs AUS सीरीज में वाशिंगटन सुन्दर-शार्दुल ठाकुर को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच (IND vs AUS) गंभीर बड़ा बदलाव करने वाले है. जिसे मौजूदा टीम से कुछ खिलाड़ी को बाहर और कुछ खिलाड़ी की किस्मत चमकने वाली है. भारतीय टीम में गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच हारते ही वाशिंगटन सुन्दर की टीम में एंट्री कराई. ऐसे में अब यह तय हो गया है वाशिंगटन सुन्दर की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखते हुए वह ऑस्ट्रेलिया जायेंगे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) भारत 2 तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को तैयार कर रहा है.
पहला नितीश कुमार रेड्डी जो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में डेब्यू किये उनको इस सीरीज के लिए तैयार किया जा रहा है, वही शार्दुल ठाकुर जो अब फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे है. शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में रणजी में मुंबई को जीत दिलाई. ठाकुर ने गाबा में मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई.
केएल राहुल बाहर, चेतेश्वर पुजारा को मौका
सोशल मीडिया पर केएल राहुल के बाहर करने की बात फैली तब गंभीर ने सपोर्ट दिखाया. लेकिन मैच के दिन उनको बाहर कर दिया गया. इसलिए अब उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना बेहद मुश्किल लग रहा है. उनका टीम से पत्ता काटना तय लग रहा है. भारतीय टीम के लिए सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा है. उन्होंने विदेशी धरती पर खेलने का अनुभव है. उन्होंने रणजी में हाल ही में दोहरा शतक ठोका. जिसके बाद भारतीय टीम में उनके नाम पर एक बार फिर एंट्री मिलने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, रवि चंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव