भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेल रही वही इंडिया की ए टीम इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भी हिस्सा ले रही है. जहाँ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच जीत चुकी है. पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट का आगाज किया था. दूसरे मैच में भारत ने यूएई को हराया. बुधवार को भारत का मुकाबला मेजबान ओमान से हुआ. जिसमे ओमान ने भारत को 140 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय टीम ने इसे 15.2 ओवर में 146 रन मारकर जीत ली. इसी के साथ भारतीय टी अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. अब भारत को सेमीफाइनल में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है.
इमर्जिंग एशिया कप में आयुष बडोनी और अभिषेक ने खेली ताबड़तोड़ पारी
ओमान के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ए टीम में प्रभसिमरन सिंह को आराम देकर अनुज रावत को ओका दिया गया. हलांकि वह ज्यादा कुछ कर नहीं सके और 8 रन बना कर आउट हुए. वही भारतीय टीम के कप्तान तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने मिलकर जबरदस्त साझेदारी की. अभिषेक शर्मा एक बार फिर ताबड़ तोड़ पारी खेलते हुए 15 गेंद में 34 रन 5 चौका 1 छक्का की मदद से कूटे.
वह जल्दी ही आउट हुए इसके बाद आयुष बडोनी ने अर्धशतक ठोक कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिए. बडोनी ने 27 गेंद में 51 रन 2 छक्का 6 चौका लगाया. उन्होंने महज एक ही ओवर में 24 रन अकेले कूटे जिसमे वह 2 छक्का 3 चौका लगाया. तिलक वर्मा 30 गेंद में 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे. भारत ने यह मैच आसानी से 6 विकेट से जीत लिया.
ओमान के खिलाफ 8 खिलाड़ी ने की गेंदबाजी
इससे पहले ओमान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम के कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ओपनिंग के लिए आये. दोनों ज्यादा कुछ कर नहीं सके है. भारत के गेंदबाज निशांत सिन्धु ने जतिंदर को 13 रन और आकिब ने आमिर को 17 रन पर आउट किया. टीम के तरफ से मोहम्मद नदीम 41 रन, हमदा मिर्ज़ा 28 रन वसीम अली 24 रन बनाये. वही भारतीय गेंदबाजी में कुल 8 खिलाड़ी ने ओवर डाला. जिसमे 5 गेंदबाज ने 1- विकेट झटके.