Hardik Pandya Test IND vs AUS

IND vs AUS: साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज में से एक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। सीरीज में भारत को एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर की जरूरत है, जिसकी तलाश जारी है।

इनमें सबसे पहले हार्दिक पंड्या का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह दो नए आलराउंडर को टीम में जगह दे सकती है आईये जानते हैं कौन हैं ये दो आलराउंडर

IND vs AUS: शार्दुल ठाकुर हो सकते है BGT ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा

इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। ठाकुर ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने गाबा के मैदान पर भारत के लिए एक यादगार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद तेज गेंदबाजी में उन्होंने कमाल दिखाया था। इसके कारण उन्हें टीम में चुना जाना लगभग निश्चित है।

वहीं इसके बाद शार्दुल ठाकुर अफ्रीकी और इंग्लैंड की सरजमी पर अपना गेंद और बल्ले से कमाल दिखा चुके हैं। वें गुच्छे में विकेट चटकाते हैं जबकि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। इसके कारण उन्हें टीम में निश्चिततौर पर जगह मिल सकती है। ठाकुर ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट चटकाए है जबकि बल्ले से 331रन बनाए है।

ठाकुर शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 305 रन बनाए हैं। शार्दुल ने दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा है।

IND vs AUS: हार्दिक पंड्या की जगह नितीश कुमार रेड्डी

इस साल को भारत को तेज गेंदबाजी आलराउंडर के रूप में एक खिलाड़ी मिला है वह खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी, इस खिलाड़ी ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बल्ले ओर गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला था। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला।

नितीश ने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए दूसरे टी20 मैच में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनकी इस पारी के कारण सभी का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हुआ।

इसके बाद हाल ही में इंडिया ए की टीम में भी उन्हें चुना गया है। जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। यही कारण है कि टीम उन्हें ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ हार्दिक पंड्या से पहले मौका मिल सकता है।

ALSO READ: Rishabh Pant नहीं होना चाहते रिटेन! दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होते, आईपीएल 2025 में इस टीम के बन सकते है कप्तान