Placeholder canvas

पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी- पाकिस्तान नहीं, ये टीम जीतेगी टी20 विश्व कप 2021

टी20 विश्व कप का आयोजन 5 साल बाद भारत की मेजबानी में UAE और ओमान में होने जा रहा है. सभी देशों ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है और अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारने में लगे हैं. सभी देशों ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. अब इसके बाद फैंस के मन में एक ही सवाल है कि इस साल टी20 विश्व कप कौन सी टीम जीत सकती है? फैंस के इन सवालों का जवाब दिग्गज क्रिकेटर दे रहे हैं. कई बड़े खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2021 के लिए अपनी पसंदीदा टीम को फेवरेट बता रहे हैं.

इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी अपने पसंदीदा टीम का नाम बताया है, जो इस साल टी20 विश्व कप का ख़िताब अपने नाम कर सकती है. वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम को नहीं बल्कि किसी और टीम को जीत का दावेदार बताया है.

इस वजह से पाकिस्तान को ख़िताब का दावेदार नहीं मानते वसीम अकरम

वसीम अकरम ने जब टी20 विश्व कप के दावेदार में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया तो उनसे पूछा गया कि आपने पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं लिया? इसके जवाब में वसीम अकरम ने कहा कि

“पाकिस्तान को अपने टीम संयोजन पर अभी काम करने की जरूरत है. जाहिर तौर पर एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं चाहूंगा कि पाकिस्तान विश्व कप जीते. ये हम सबके लिए सपना सच होने जैसा होगा, खासतौर पर युवा कप्तान (बाबर आजम) के लिए. अगर उन्हें अपने टीम कॉम्बिनेशन को दुरुस्त करना है, तो सर्वश्रेष्ठ-11 को ढूंढो जो टक्कर दे सकते हों. नंबर.5 और नंबर.6 की समस्या का हल निकालना ही होगा.”

वसीम अकरम ने भारत को बताया जीत का दावेदार

वसीम अकरम ने भारतीय टीम को जीत का दावेदार बताया है. वसीम अकरम ने कहा भारतीय टीम इस समय मजबूत स्थिति में है और वो जीत की प्रबल दावेदार है.  अकरम ने ‘एआरवाय’ से बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि मुख्य टीमों में भारत पसंदीदा है. वे निडर होकर क्रिकेट खेलते हैं.”

भारत के अलावा उन्होंने दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का नाम लिया है. वसीम अकरम ने कहा कि

“इंग्लैंड भी पायदान में काफी ऊपर है. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड भी और वेस्टइंडीज के बारे में तो आप कुछ कह ही नहीं सकते. अगर इन टीमों के मुख्य खिलाड़ी मौजूद रहे तो ये विरोधी टीमों में डर पैदा करने का दम रखते हैं.”