Placeholder canvas

रवि शास्त्री टी20 विश्व कप 2021 के बाद छोड़ेंगे भारतीय टीम का कोच पद, नवंबर से ये दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कोच

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 विश्व कप 2021 के बाद अपने पद को छोड़ देंगे. विराट कोहली ने खुद ही इस बात की पुष्टि ट्वीट करके दी है. विराट कोहली के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है. अभी विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की खबर ठंडी भी नहीं पड़ी थी, कि एक और खबर आने से भारतीय क्रिकेट जगत में तहलका मचा हुआ है. भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी संकेत दिया है कि वो टी20 विश्व कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

रवि शास्त्री ने खुद दिया कोच पद छोड़ने का संकेत

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं कि वो जल्द भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे देंगे और इस बार इसके लिए आवेदन भी नहीं करेंगे. कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें जो कुछ भी चाहिए था वो अब मिल चूका है. वो अपने कोचिंग करियर से पूरी तरह संतुष्ट हैं, जो उन्होंने चाहा वो भारतीय टीम ने उनके कार्यकाल में पूरा किया. कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उनका सपना था कि उनके कार्यकाल में भारतीय टीम टेस्ट में नंबर 1 बने और भारतीय टीम ने ऐसा ही किया. कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा कि अब ऐसा कुछ नहीं है, जो वो अपने कार्यकाल में प्राप्त करना चाहेंगे.

अनिल कुंबले हो सकते हैं भारतीय टीम के नये कोच

रवि शास्त्री, पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले की जगह भारतीय टीम के कोच बने थे, लेकिन अब जब वो कप्तानी पद छोड़ने के लिए खुद तैयार हैं तो एक बार फिर बीसीसीआई से संकेत मिलने लगे हैं कि बीसीसीआई एक बार फिर अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बना सकती है. 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी हारने के बाद विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच आपसी मतभेद की खबर आई थी और इसी के बाद अनिल कुंबले को भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था.

हालांकि अब जब विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है और एक बार फिर भारतीय टीम पूरी तरह से बीसीसीआई के कंट्रोल में आ गई है, तो अनिल कुंबले को नया कोच बनाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.