IPL 2025 के लिए रिटेंशन करने में कुछ ही दिन का समय बचा है। इसी बीच सबकी निगाहें डिफेडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स पर टिकी हुई है। यह टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के 5-5 खिताब जीतने के केकेआर 3 खिताब जीतने वाली सफल टीम है। लेकिन इस बार टीम के लिए चैंपियन बनना मुश्किल होगा। क्योंकि टीम को अपने विनिंग काॅम्बिनेशन के छेड़छाड़ करना होगा। टीम को अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को छोड़ना पड़ सकता है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें IPL 2025 में टीम किसी भी हालत में जाने नहीं देगी और उनके लिए राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो खिलाड़ी जिन्हें केकेआर रिटेन कर सकती है।
वरुण चक्रवर्ती-रिंकू सिंह रिटेन, IPL 2025 की रिटेन लिस्ट तय
वरुण चक्रवर्ती IPL के पिछले पांच सीजन से केकेआर के प्रमुख स्पिनर के रूप में खेल रहे हैं। उन्होंने 70 मैचों में 82 विकेट लिए हैं और अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को मजबूती दी है। पिछले सीजन में भी वरुण ने 15 मैचों में 21 विकेट झटके थे, जिससे टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। ऐसे में केकेआर उन्हें एक बार टीम में शामिल करना चाहेगी।
रिंकू सिंह का नाम IPL में अब किसी से छुपा नहीं है। इस खिलाड़ी ने केकेआर के लिए फिनिशिंग में पिछले कुछ सालों में कुछ किया उतना शायद ही किसी और खिलाड़ी ने किया होगा। इसीलिए टीम किसी भी हालत में इस खिलाड़ी को छोड़ना नहीं चाहेगी। टीम उन्हें जरूर रिटेन करेगी।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने केकेआर की टीम को 10 साल बाद चैपिंयन बनाकर इतिहास रचा दिया था। इस खिलाड़ी ने कप्तानी के अलावा अपनी बल्लेबाजी से भी खासा प्रभावित किया था। इस कारण टीम इस सीजन भी श्रेयस को ही अपना कप्तान बनना चाहेगी। इसके टीम मेगा आॅक्शन के पहले जरूर रिटेन करेगी।
सुनील नरेन
सुनील नरेन वर्तमान में केकेआर के सबसे पुराने खिलाड़ी हैं। वें 2012 से केकेआर का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है। नरेन की बहुमुखी प्रतिभा के कारण टीम उन्हें किसी भी हालत में छोड़ना नहीं चाहेगी। केकेआर के लिए नरेन का अनुभव और योगदान अनमोल है, इसलिए उन्हें रिटेन करना टीम की प्राथमिकता होगी।
आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, केकेआर के मालिक शाहरुख खान के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। रसेल को टीम 14 करोड़ में रिटेन कर सकती है, क्योंकि उनकी जगह लेना टीम के लिए बहुत मुश्किल साबित होगा। रसेल को रिलीज करना फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकती है, इसलिए उनका टीम में बने रहना लगभग तय है।