Placeholder canvas

“उल्टा पड़ गया दांव” रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटवाना चाहते थे विराट कोहली, बीसीसीआई से की थी हिटमैन की शिकायत

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ने का ऐलान कर दिया. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नया टी20 कप्तान बनना तय है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कोहली इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर सिर्फ अपनी बैटिंग पर फोकस करेंगे. विराट कोहली के भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है.

विराट कोहली नहीं चाहते थे रोहित शर्मा हों उपकप्तान

rohit virat 1571915670

दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक विराट कोहली चयन समिति के पास यह प्रस्ताव लेकर गए थे कि रोहित शर्मा को वनडे टीम की उपकप्तानी से हटा दिया जाए, क्योंकि वह 34 साल के हैं. वह चाहते थे कि वनडे टीम की उपकप्तानी केएल राहुल को सौंपी जाए जबकि टी20 फॉर्मेट में ये जिम्मेदारी ऋषभ पंत निभाएं. सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड को यह पसंद नहीं आया जिसका मानना है कि कोहली असल उत्तराधिकारी नहीं चाहते.’

कई खिलाड़ी थे विराट कोहली के खिलाफ

रिपोर्ट के अनुसार अब विराट कोहली को भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का समर्थन हासिल नहीं है. विराट कोहली के कई फैसलों पर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं. विराट कोहली के खिलाफ जूनियर खिलाड़ियों को मझधार में छोड़ने की बातें भी कही जा रही हैं. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी से हटने का फैसला किया है.

बीसीसीआई ने लगाई थी विराट को फटकार

860020 ravi shastri virat kohli and rohit sharma

बीसीसीआई के नजदीकी सूत्र ने कहा,

‘बोर्ड को कोहली का यह तरीका पसंद नहीं आया. उनका मानना था कि कोहली असल में उत्तराधिकारी नहीं चाहते.’ कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी मिलना लगभग तय है और ऐसे में पंत , राहुल और जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी के दावेदार हो सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगर आईपीएल चैंपियन बन जाती है तो पंत भी उपकप्तानी के पद के दावेदार बन सकते हैं. सूत्र ने कहा, ‘पंत का दावा मजबूत है लेकिन लोकेश राहुल को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि वह भी आईपीएल कप्तान है. इतना ही नहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी छुपा रुस्तम साबित हो सकते हैं.’